अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अंबाला से 10 साल तक विधायक रहे लोकप्रिय नेता विनोद शर्मा के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विनोद शर्मा के सैंकड़ों समर्थकों ने रक्तदान किया और विनोद शर्मा की लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा, सांसद कार्तिक शर्मा सहित अन्य परिवार के लोगों ने समर्थकों से मुलाकात की और रक्तदान करने वाले समर्थकों का मिलकर हौंसला बढ़ाया। वहीं इस दौरान समर्थकों ने विनोद शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर केक कटवाकर अपनी खुशी का इजहार किया। अंबाला शहर के कर्ण पैलेस में लगाए गए रक्तदान शिविर में सैंकड़ों समर्थकों ने रक्तदान किया।
अंबाला शहर के कर्ण पैलेस में पूर्व केंद्रीय विनोद शर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लगाए गए रक्तदान शिविर के दौरान सुबह से ही समर्थकों की भीड़ दिखाई दी। हालात यह है कि रक्त एकत्रित करने के लिए अंबाला शहर सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट सिविल अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़, मिशन अस्पताल व संजीवनी ब्लड बैंक की टीम पहुंची हुई थी। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, मेयर शक्तिरानी शर्मा व सांसद कार्तिक शर्मा ने समर्थकों से मुलाकात की और रक्तदान करने वाले लोगों के बैच व सर्टिफिकेट देकर हौंसला बढ़ाया। इस दौरान रक्तदान करने वाले समर्थकों के लिए दूध, फल व खाने का विशेष प्रबंध किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला के लोगों के प्यार का उदाहरण है कि उनके जन्म दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोगों ने तो रक्तदान करके कई कर्तिमान भी बनाए हैं। शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना अच्छी बात है और यह एक सेवा है और सेवाभाव से दिया गया रक्तदान कई बार लोगों की जान बचा देता है। उन्होंने कहा कि यह सोसायटी का काम है और अच्छा काम है।
पिता जी जन्म दिवस पर इससे अच्छा काम कुछ नहीं: कार्तिक शर्मा
इस अवसर पर कार्तिक शर्मा ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन करना, ऐसी पहल जोकि हमें याद दिलाती है कि हमारा समाज के प्रति क्या दायित्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के जन्म दिवस पर इससे अच्छा क्या काम हो सकता था कि लोगों की मदद करें। रक्तदान शिविर को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह है और निश्चिततौर पर इस रक्तदान से कई लोगों की मदद होगी। साथ ही सांसद कार्तिक शर्मा ने सभी डॉक्टर्स, उसके साथ आई टीम के साथ साथ समर्थकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस रक्तदान शिविर को कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया है।
आज किया गया रक्तदान बचा सकता है किसी की जिंदगी: शक्तिरानी शर्मा
अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है और आज इस रक्तदान शिविर के दौरान किया गया रक्तदान निश्चितौर पर किसी न किसी की जिंदगी बचाने में काम आएगा। उन्होंने कहा कि अक्सर दुर्घटनाओं में लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया जाता है और उन्हें कई मामलों में रक्तदान की जरूरत पड़ती है और इन कैंपों के माध्यम से लोगों द्वारा किया गया रक्तदान निश्चिततौर पर उस समय जीवन बचाने वाला साबित होता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए इस कैंप को लेकर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि निश्चिततौर पर यह समर्थकों व अंबाला के लोगों का उनके प्रति प्यार है, जोकि इतने बढ़े स्तर पर कैंप का आयोजन किया गया है।
Leave a comment