अम्बाला, 21 मार्च:- प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग अम्बाला द्वारा अलग अलग 9 गावों में आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले में लोगों के घर घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं चिकित्सा की गई। आयोजित सभी 9 स्वास्थ्य मेलों में हजारों मरीजो में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। मेलो का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेलों की बात करे तो जिला अस्पताल अम्बाला व अम्बाला जिला के अंर्तगत आने वाले मुलाना मेडिकल कॉलेज व मिशन अस्पताल के स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा लोगोंं की जांच एवं चिकित्सा की गई।
स्वास्थ्य मेलों की विशेषताओ की बात करे तो मेले में करीब 50 तरह की लैब जांच अत्यधिक मशीनों द्वारा मेला स्थान पर ही कि गई। साथ ही 1 घटे के अंतर्गत ही लेब रिपोर्ट भी मरीजो को प्रदान की गई। मेले में एक्स रे जांच की सुविधा भी दी गई। मेले में चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने वाले करीब 5500 मरीजो को दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई। मेले में आयुष विभाग द्वारा आयुवेदिक, होम्योपैथिक, युनानी चिकित्सो ने अपनी सेवाएं व नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई।
मेले में योग अभ्यास ओर साधना भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे सहज योग की पूरी टीम ने अपना सहयोग बढ़चढक़र दिया। सहज योग के सदस्यों ने लोगो को जीवन मे तनावपूर्ण से मुक्ति पाने के लिये प्राणायाम, कुंडलनी शक्ति के जागरण के द्वारा आत्म साक्षात्कार की प्राप्ति व उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
मेले में गैर संचारी रोग जिसमे शुगर, बीपी, कैंसर, मुख्यत उतर भारत मे पाए जाते है कि गहनता से जांच की गई मेले में आये सभी मरीजो का शुगर बी पी एवं जरूरत के अनुसार ई सी जी तथा केंसर के लिए जरूरी जांच की गई। सभी स्वास्थ्य मेलो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक खास ई सी जी मशीन को लॉन्च किया गया। जिसका प्रयोग मोबाइल से जोड़ कर दूरदराज गाँव व पिछले इलाके में किया जा सकता है का उपयोग किया गया इस मशीन से निकली ई सी जी की रिपोर्टिंग काडियोलोजिस डॉक्टर द्वारा टेली मेडिसन की डिजिटल सुविधा के माध्यम से 3 से 5 मिनट मेले स्थान पर ही उपलब्ध करवा दी जाती है। डिजिटल प्रणाली के इस चमत्कार का परिणाम यह हुआ कि प्रत्येक मेले में 2 से 3 मरीज ऐसे मिले जिन्हें ह्रदय रोग से सम्बंधित बीमारी पाई गई इन मरीजो को स्पेशलिस्ट चिकित्सा द्वारा चिकित्सा एवं दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई तथा आवश्यक जांच के लिए अम्बाला कैंट कैथ लेब में भिजवाया गया।
गैर संचारी रोगों की बात करे तो 177 ऐसे मरीजो 9 मेलों के दौरान मिले जिनको अपने ब्लड शुगर के बढ़े होने का पता चला। जिनका मेले स्थान पर ही जांच व इलाज किया गया। स्वास्थ्य मेलों के दौरान आँख एवं कान के स्पेशलिस्ट द्वारा आँख कान गले के रोगों की गहनता से जांच की गई तथा मोटियाबिन के 144 मरीजों की पहचान हुई जिनको ऑपरेशन के लिए कैंट सिविल अस्पताल तथा आयुष्मान कार्ड अंतर्गत पैनल के अस्पतालों से जोड़ा गया। इन सभी स्वास्थ्य की देख रेख डिस्टिक मलेरिया ऑफिसर डॉक्टर संजीव सिंगला, नोडल ऑफिसर डॉक्टर विशाल गुप्ता, डॉक्टर सुनील हरि, पी एच सी नूरपुर डॉक्टर बक्शीन्दर, पी एच सी पंजोखरा साहिब डॉक्टर शालिनी, पी एच सी बोह दीक्षा, हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर जतिन यादव, टी बी सुपरवाइजर अशोक शर्मा, एम पी एच डबल्यू सुशील कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी न पूरा सहयोग देकर स्वास्थ्य मेले को सफल बनाया।
बॉक्स:- स्वास्थ्य मेला बब्याल के महाराणा प्रताप भवन में आयोजित हुआ जहां पर 678 मरीजों ने पहुंचकर अपनी जांच करवाई और निशुल्क ब्लड टेस्ट, बी पी, एक्स रे और ईसीजी करवाई गई।
Leave a comment