वीरेश शांडिल्य ने दी एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शिकायत, एसपी ने दिए एएसपी को जांच के आदेश
अम्बाला : आज अम्बाला में वीरेश शांडिल्य के केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस के पास जो सतपाल सत्ता की कॉल डिटेल है और सतपाल सत्ता ने मोबाइल पर अम्बाला की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति सुंदर ढींगरा व जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल लक्की से बातचीत की हुई है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को सीनियर डिप्टी मेयर के पति एवं प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की के खिलाफ शिकायत सौंपी और शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने अम्बाला के एएसपी को जांच के आदेश दिए। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उनके पालिका विहार स्थित कार्यालय पर 4 फरवरी 2023 को नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया था। जिस पर वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर अम्बाला शहर पुलिस ने एफआईआर 69/23 अंडर सेंक्शन 34, 427, 452, 506, 120 बी के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के आधार पर अम्बाला पुलिस ने साहा निवासी प्रवीण चौहान, मनजिंद्र सिंह, शंकर व अम्बाला शहर मिलाप नगर निवासी मंगलनाथ को गिरफ्तार किया था। और नकाबपोश हमलावर भेजने वाले मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र रामकिशन की हाईकोर्ट ने 21 फरवरी को अग्रिम जमानत रद्द करते हुए उसे अम्बाला कोर्ट में सरेंडर होने के आदेश दिए थे। सतपाल सत्ता ने 23 फरवरी को अम्बाला एसपी दफ्तर में सरेंडर किया जहां से उसे सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। और 24 फरवरी को अम्बाला पुलिस ने सतपाल उर्फ सत्ता को सीजेएम अम्बाला सौरभ गुप्ता की कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने सतपाल सत्ता को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। 27 फरवरी को सीजेएम सौरभ गुप्ता ने सतपाल उर्फ सत्ता को जेल भेजने के आदेश दिए। सतपाल सत्ता 27 फरवरी से अम्बाला जेल में बंद है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीयअध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि जिस सतपाल सत्ता की मोबाइल डिटेल के आधार पर नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान व नकाबपोश मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को गिरफ्तार किया। उसी मोबाइल पर सतपाल सत्ता ने सीएल टॉवर के मालिक व सेक्टर 1 के प्रधान अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की व अम्बाला की सीनियर डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा से बातचीत की है। वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी को सबूत सहित शिकायत सौंपी है। वीरेश शांडिल्य लगातार प्रेस में बयान दे रहे थे कि सतपाल सत्ता को हमला करने के लिए किसने भेजा। क्योंकि जो भी नकाबपोश हमलावर आए, उनके साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं। लेकिन अरविंद अग्रवाल लक्की के अवैध पेट्रोल पम्प व पालिका विहार में स्थित अवैध शोरूमों की शिकायत हरियाणा डीजीपी विजीलेंस व अम्बाला के नगर निगम कमिश्नर प्रशांत पंवार को दे चुके हैं और सुंदर ढींगरा भी उनसे द्वैष रखते है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हैरानगी की बात है कि हमले से पहले सतपाल उर्फ सत्ता ने अरविंद अग्रवाल लक्की के मोबाइल पर बात की और सुंदर ढींगरा से भी 4 फरवरी 2023 को बातचीत है। शांडिल्य ने कहा कि वह लगातार अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता व अम्बाला के एडिशनल सेशन जज संजय संधीर को लिखित दे चुके हैं कि उनके ऊपर नकाबपोश हमला करने वाले सही मायनों में किसने भेजे, इस बात की जांच हो। वीरेश शंडिल्य ने मौखिक तौर पर एसपी को बताया कि जिस कॉल डिटेल के आधार पर अम्बाला पुलिस ने साहा निवासी प्रवीण चौहान व मनजिंद्र सिंह, शंकर, मंगलनाथ को गिरफ्तार किया, उसी मोबाइल पर सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल से भी सतपाल सत्ता ने बात की है। हालांकि वीरेश शांडिल्य ने सीजेएम अम्बाला सौरभ गुप्ता को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत सतपाल उर्फ सत्ता के छह मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल लेने की मांग की है। जिस पर अम्बाला पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में रिप्लाई दिया जिस पर अब वीरेश शांडिल्य 24 मार्च को सीजेएम कोर्ट में लिखित बहस पेश करेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, अम्बाला के आईजी व अम्बाला के एसपी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी थी कि सतपाल सत्ता तो एक मोहरा है। प्रभावशाली लोगों ने उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाया।