अम्बाला, 25 मार्च:-
हरियाणा विद्यालय भिवानी बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही 10वीं की परीक्षा के तहत शनिवार को एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने फ्लाईंग टीम के साथ कईं स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा से सम्बन्धित गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया। सभी जगहों पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा का सफलपूर्वक आयोजन हुआ।
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने शनिवार को फ्लाईंग टीम के साथ राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गरनाला, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बोह व राजकीय सीनियर सैकेंंडरी स्कूल बब्याल में स्थापित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षा के तहत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा से सम्बन्धित सभी गतिविधियंा देखी और परीक्षा केन्द्र के साथ-साथ डयूटी पर तैनात अध्यापकों द्वारा परीक्षा का जो नकलरहित व शांतिपूर्ण तरीके से सफलपूर्वक आयोजन करवाया गया उसकी सराहना की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों को बोर्ड द्वारा जो हिदायतें जारी की गई है उसकी अनुपालना के तहत परीक्षा को नकलरहित करवाने बारे कहा। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा से सम्बन्धित यदि कोई भी घटना या गतिविधि उनके संज्ञान में आती है उस बारे तुरंत सम्बन्धित को सूचित करें। मकसद परीक्षा का सफलपूर्वक आयोजन करवाना है
Leave a comment