हर्षोल्लास से हुआ श्रीराम का राज्याभिषेक- देविन्दर वर्मा।
अम्बाला शहर स्थित श्री अनन्त प्रेम मन्दिर रोड, नदी मोहल्ला में श्री नवज्योति रामलीला क्लब, अम्बाला शहर द्वारा पिछले 8 दिनों से आयोजित की जा रही रामलीला मंचन का श्री राम राज्याभिषेक के साथ आज समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि श्री राम जी का राजतिलक प्रमुख समाज सेवी एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य देविन्दर वर्मा और निगम पार्षद मिथुन वर्मा ऐडवोकेट ने परिवार सहित किया। उसके उपरान्त सैंकड़ों लोगों ने राम, लक्ष्मण व सीता के तिलक लगाकर उनका राज्याभिषेक किया।
आयोजकों ने मुख्य अतिथि को उनके गले में फूल माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि इस रामलीला का मंचन डॉयरेक्टर प्रमोद खेत्रपाल व उनकी कार्यकारिणी के सद्स्यों के प्रयासों व वार्डवासियों के सहयोग से पिछले कईं दशकों से लगातार किया जा रहा है जिसमें सभी कलाकार अपनी अपनी कला का मंचन करके शहर के सैंकड़ों दर्शकों को आनन्द का आभास करवाते हैं। और उपरोक्त रामलीला की खास बात यह है कि इस रामलीला में किसी प्रकार का कोई भी फिल्मी डांस/गैर सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का दृश्य नहीं दिखाया जाता। वर्मा ने कहा कि हम सबको रामलीला देखने से यह प्रेरणा मिलती है की मर्यादा में रहना चाहिए, त्याग करना चाहिए, तपस्या करनी चाहिए, ऊंच-नीच, छुआ-छूत, जात-पात में विश्वास नहीं करना चाहिए, भाई बहन व समाज में प्यार व सौहार्द से रहना चाहिए। वर्मा ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों व कलाकारों को समृति चिन्ह देने के बाद आयोजकों को रामलीला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और मान सम्मान देने के लिए उनका धन्यवाद किया।