आने वाली 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान होगा – मनप्रीत कौर सुपरवाइजर।
शहजादपुर, 21 सितम्बर।
खंड शहजादपुर के गांव नग्गल घड़ौली में मतदाताओं को वोट का महत्व समझाने के लिए जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। स्वीप ( सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) एक्टिवी की नोडल अधिकारी एवं एडीसी अपराजिता के निर्देशानुसार यह जागरूकता कैंप आयोजित किया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मनप्रीत कौर व विनीत सूद ने बताया कि मतदाता जागरूकता कैंप में ग्रामीण मतदाताओं जिनमे महिला एवं पुरुष शामिल थे। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान होगा और इसलिए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी लालच व किसी दवाब के आए बिना अपने विवेक से करना चाहिए।
इस अवसर पर बिना किसी जाति, धर्म व लिंग तथा किसी प्रलोभन में आए बिना निष्पक्ष होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई
Leave a comment