मुरलीधर डी ए वी विद्यालय के प्रांगण मे आज स्पिक मैके के सौजन्य से कथक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथक नर्तक संजीव गंगानी का ओउम पट पहनाकर स्वागत किया व संगीत की अध्यापिका श्रीमती मंजीत व अध्यापक श्री दिनेश ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया I दीप प्रज्जवलन करते हुए डी ए वी गान से कार्यक्रम आरम्भ हुआ I संजीव गंगानी जी विश्व विख्यात कथक नृत्य राजेन्द्र गंगानी के सुपुत्र है तथा जयपुर घराने से है I भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के लिए वह इस प्रकार के कार्यक्रम मे मुख्य भूमिका निभा रहे है I कला भारतीय संस्कृति की पहचान है इसे सजीव रखने के लिए इस प्रकार के कलाकार छात्रों के अन्दर कला के प्रति रूचि उत्पन्न करते है I उन्होंने मंच पर अपनी भावनाओं के द्वारा सभी छात्राओं को आमंत्रित करते हुए नृत्य के गुर सिखाये I उन्होंने बताया कि नृत्य व गीत मिलकर संगीत बनता है और यह संगीत हमारे तनाव को दूर कर आत्म विश्वास लाता है I नृत्य भावो की अभिव्यक्ति है I विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने गंगानी जी को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया व उनका दिल से आभार प्रकट करते हुए भविष्य मे भी विद्यालय मे अपना योगदान देने के लिए आमंत्रित किया I
Leave a comment