शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल गतिविधियां भी जरूरी : डा. गिल
अम्बाला :- 30मार्च
आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने कहा कि मैडिकल छात्रों द्वारा की जाने वाले सांस्कृतिक गतिविधियों और समारोह के लिए जल्द ही आदेश में ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। डा. गिल वार्षिक समारोह में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे और उन्होंने छात्रों की उत्कृष्टता की सराहना भी की।
डा. गिल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शिरकत करनी चाहिए। क्योंकि सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्र जहां अपने समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हैं वहीं खेलों से छात्र शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहते हैं।
वहीं पासिंग आऊट बैच 2017 के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्रिंस को दिया गया। वार्षिक समारोह का समापन डीजे नाईट के साथ हुआ । अंत में आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल, प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा और एमडी डा. गुणतास गिल ने शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में शिरकत करने वालेे छात्रों को पुरस्कार वितरित किये। वार्षिक समारोह का समापन डीजे नाईट के साथ हुआ।
सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए आदेश में जल्द बनेगा ऑडिटोरियम : डा. गिल