कांग्रेसी पार्षद, मिथुन वर्मा ऐडवोकेट ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव बहन कुमारी सैलजा जी के दिशा निर्देशानुसार गत दिवस श्री हनुमान जी मन्दिर चौक, रेलवे स्टेशन, अम्बाला शहर पर देविन्दर वर्मा, डेलीगेट, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में आज उच्चतम न्यायालय द्वारा निचली अदालत के सजा के फैसले पर लगाई गई रोक पर ढोल बजाकर व लड्डू बांटकर सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इज़हार किया। देविन्दर वर्मा ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ाया है। इस फैसले से भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वागत योग्य बताते हुए उन्होंने कहा कि निचली अदालत द्वारा मानहानि मामले में इतनी बड़ी कार्यवाही करना लोकतंत्रात्मक व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही थी, जिसे स्वयं सर्वोच्च न्यायालय ने भी यह कहते हुए माना की ट्रायल कोर्ट के जज ने अधिकतम सज़ा देने में ग़लती की है। मिथुन वर्मा ने कहा कि सन 1978 में भी स्वर्गीय श्रीमति इन्दिरा गांधी की सदस्यता भी छीनी गई थी, और फिर वे कैसे धूम धड़ाके से वापस आईं थी, यह बात तो इंडिया की जनता को पहले से मालूम ही है। मिथुन ने कहा कि भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद जननेता राहुल गांधी ने हार मानने, झुकने या दबने से इंकार करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास जताया, इसी विश्वास के सहारे राहुल की सजा पर 133 दिन बाद रोक लगा दी गई। यह जीत देश के अरबों न्यायप्रिय सच्चे लोगों की और भारतीय संविधान की जीत है। ये नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को भी ये पता है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है। क्योंकि अगर ऐसे बयानों के आधार पर ही सबकी लोकसभा सदस्यता रद्द होने लग जाये तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही झूठ और नफरत फ़ैलाने वाले आधे से ज्यादा बीजेपी नेताओं के तो आधार कार्ड ही रद्द हो जायेंगें। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रीत पाल सिंह अंटाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की हम कांग्रेस पार्टी के एक सच्चे सिपाही हैं और आदर्श विपक्षी पार्टी के रूप में बीजेपी की विफ़लताओं को सामने लाना और उन्हें उजागर करना जारी रखेंगे। हम अपने संवैधानिक आदर्शों को कायम रखेंगे और अपनी संस्थाओं में विश्वास बनाए रखेंगे जिन्हें आप पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं। अब आगे भी संसद और सड़क तक जनता के सवालों पर संग्राम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से अब राहुल जी की संसद सदस्यता बहाल होगी, उन्हें फिर से उनका घर भी मिलेगा और वो अब चुनाव भी लड़ सकेंगे। इससे साफ है की एनडीए हार गया और इंडिया जीत गया। युवा कांग्रेसी नेता रोहित गर्ग ने कहा की वैसे भी ये मामला शुरू से ही राजनीति से प्रेरित था और सजा भी किसी ने राज्यसभा में जाने की जल्दबाजी में दे दी थी, क्योंकि ‘मोदी सरनेम’ मामले में शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी का मूल उपनाम ‘मोदी’ नहीं है और उन्होंने बाद में यह उपनाम अपनाया है। गांधी ने अपने भाषण के दौरान जिन लोगों का नाम लिया था, उनमें से एक ने भी मुकदमा नहीं किया…इस समुदाय से केवल भाजपा के पदाधिकारी ही मुकदमा कर रहे हैं। जो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। यूथ ज़िला सेवादल अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने शायराना अंदाज में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो।” सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्की चौहान, प्रदेश महासचीव कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अभय भटनागर, होरी लाल, प्रधान जगदीश लाल, रमेश कालड़ा व वरुण हांडा ने भी मुख्य रुप से सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह और नए जोश का संचार किया। मौके पर ललित सैनी, राजिंदर खेत्रपाल, राजेश सैनी काकू, राज पाल शर्मा, बीरबल कत्याल, राजिंदर वर्मा, मेला राम सेन, अशोक कुमार सेन, मेला राम सहगल, सागर, नारायण प्रजापत, मनीष वर्मा, सन्नी सैनी, मास्टर सुशील सैनी, ईत्यादि उपस्थित रहे।
Leave a comment