अंबाला। इद्रीश फाउंडेशन और गार्डियन अस्पताल की ओर से कच्चा बाजार के चेन मंडी स्थित सेवा भारती कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बारिश होने के बाद भी 200 से अधिक मरीजों ने आकर विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांच करवाई। मौके पर मरीजों की शुगर, बीपी, हड्डियों की क्षमता, ईसीजी, यूरिक एसिड आदि की जांच की। वहीं जिन मरीजों को अन्य बीमारी से संबंधित परेशानी थी उन्हें जरूरी सुझाव दिया गया। गार्डियन अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की अच्छे से जांच की और सुझाव दिए। संस्था की फाउंडर नेहा प्रवीण ने बताया यह शिविर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर लगाया गया। इसमें अस्पताल से डॉ. राजीव ने मरीजों की जांच की साथ ही नर्सिंग स्टाफ ममतेश और सुमन, जीडीए स्टॉफ सुमित और प्रीति और वहीं समन्वयक शिव कत्याल ने सहयोग किया। इस दौरान सीनियर मैनेजर मार्केटिंग वेद नागपाल ने शिविर का निरीक्षण किया। संस्था सदस्य अभिषेक पाठक ने बताया कि संस्था की ओर से बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ अन्य प्रकल्प भी चलाए जाते हैं। शिक्षा में इस बार 194 बच्चों को शिक्षा में सहयोग देने का कार्य किया गया है। वहीं मजदूर दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे कि एेसे लोगों को निशुल्क उपचार मिल सके जो कि बड़े अस्पतालों में जाकर उपचार नहीं करवा सकते हैं। उन्हें निशुल्क उपचार मिल सके। इस दौरान सेवा भारती से उत्तम भोला ने पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर मनदीप सिंह, टविंकल कंसल, वंदना कौशल, नीलिमा, नैंसी, अश्मित कौर, कृतिका, कृष्णा गर्ग, पंकज आदि मौजूद रहे।
Leave a comment