अम्बाला, 27 फरवरी:-
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने सोमवार को प्रेम नगर स्थित अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त उन्होंने सम्बधिंत अधिकारियों को इन शिकायतों का निपटान करने बारे भी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान विधायक असीम गोयल ने अधिकारियों को यह भी कहा कि लोगों की जो भी समस्याएं उनके पास आती है वे प्राथमिकता से उनका समाधान करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी समस्या के निपटान में कोई तकनीकी या अन्य कारण है उस बारे भी उन्हें अवगत करवाएं। लोगों को अपनी शिकायतों का समाधान करवाने के लिए कार्यालयों के बेवजह चक्कर न लगाने पड़े इस बात का भी ध्यान रखें। इस दौरान बिजली, पेयजल, पानी की निकासी, आयुष्मान कार्ड व अन्य समस्याओं के निदान बारे सम्बधिंत प्रार्थियों ने अपनी शिकायतें रखी। विकास कार्यो से सम्बधिंत विषय पर विधायक ने कहा कि सभी विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से करवाया जाएगा।
इस मौके पर बैक्विट हॉल, होटल व ढाबा संचालकों ने विधायक से मिलकर विधानसभा सदन में उनसे सम्बधिंत मुददें रखे है उसके लिए उनका धन्यवाद भी किया। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बैक्विट हॉल, होटल व ढाबों से सम्बधिंत मुद्देां को उन्होंने सदन में रखा हैं। आगे भी इस विषय को लेकर वे इनके साथ खड़े हैं।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, हितैष जैन, रितेश गोयल, पूर्व मेयर रमेश मल, गुरजन्ट सिंह, चन्द्र मोहन फौजी, अनिल गुप्ता, राकेश गोयल के साथ-साथ अन्य मौजूद रहें।