अम्बाला, 15 मई –
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर 08 अंबाला में आज जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के तहत जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता दो श्रेणियों कक्षा 9वी से दसवीं तक तथा कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं तक में कराई गई
निबंध प्रतियोगिता का विषय प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण था जिसमें जिला स्तर के 6 खंडों के अलग-अलग विद्यालयों से 250 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का निरीक्षण एसडीएम अंबाला सत्येंद्र सिवाच ,जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ,रीजनल ऑफिसर अंबाला नितिन मेहता ,बी ई ओ अंबाला -प्रथम सतवीर सैनी, एसडीओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अंबाला सुखराम वैज्ञानिक, अंग्रेजी प्राध्यापक रविंद्र कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम 25 मई 2023 को घोषित किया जाएगा, जिसमें प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 10000 रूपये , दूसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 7500 रुपए , तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 5000 की राशि प्रदान की जाएगी।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं की उत्तर पुस्तिकाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रखा जाएगा और राज्य स्तर पर इनाम दिया जाएगा। जिसमें प्रथम आने वाली वाले विद्यार्थी को 51000रूपये, द्वितीय स्थान वाले विद्यार्थी को 31000रूपये, तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 21000 की राशि प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता में आए हुए सभी विद्यार्थीयों व साथ आए हुए अध्यापकों को रिफ्रेशमेंट दी गई। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर 08 के प्रधानाचार्य व सभी अध्यापकों का भरपूर योगदान रहा।
Leave a comment