स्वामी दयानन्द जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य मे रंगमंच कार्यशाला मे छात्रों द्वारा स्वामी दयानन्द जी का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान की झलक मुख्य प्रस्तुति थी I
हरियाणा कला परिषद्, अम्बाला मंडल व मुरलीधर डी ए वी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान मे रंगमंच कार्यशाला का आज समापन समारोह हुआ I यह कार्यशाला 23 मई से 6 जून तक चली I इस कार्यशाला के प्रशिक्षक श्री विक्रम व राजदीप जी ने छात्रों को प्रशिक्षित किया I यह कार्यशाला श्री नागेंद्र शर्मा (अतिरिक्त निर्देशक) हरियाणा कला परिषद् अम्बाला मंडल के निर्देशन मे हुई थी I आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे श्री राजेंद्र विज I राजेंद्र विज गत तीन वर्षो से योग फेडरेशन के प्रधान व हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन व हॉकी अम्बाला के चेयरमैन व पिछले 7 वर्षो से सेव सॉयल एंड सोल के अंतर्गत इनकी टीम ने फारेस्ट विभाग के साथ वृक्षारोपण का सराहनीय कार्य भी किया जिसमे 28000 से भी अधिक पौधे अम्बाला छांवनी मे लगाए गए I अपने कार्यो के द्वारा समाज मे ये सामाजिक, राजनितिक, पर्यावरण विद व लोकोपकारक जाने जाते है I विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र विज व विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक कोहली जी व नागेंद्र जी को ओउम पट पहनाकर हार्दिक स्वागत किया I दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात डी ए वी गान प्रस्तुत किया गया व कार्यक्रम का आरम्भ हुआ I पिछले 15 दिनों से नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र थिएटर वर्कशॉप मे जो सिख रहे थे उसमे कार्यशाला के प्रशिक्षक श्री विक्रम व राजदीप ने बच्चो को थिएटर की बारीकियां बताते हुए उन्हें दो नाटकों मे कला प्रदर्शन करना सिखाया व छात्रों ने शहीद भगत सिंह (अपनी जमीं अपना आसमां) व स्वामी दयानन्द (सूर्य उदय) पर दो नाटक मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किये व अपनी कला की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की I श्री राजेंद्र विज ने छात्रों के कला प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की I छात्रों ने अपनी प्रस्तुति मे स्वामी दयानन्द जी (सूर्य उदय) व शहीदे आजम भगत सिंह (अपनी जमीं अपना आसमां) के बलिदानो को दर्शाया I आज हम उन्ही की बदौलत आजाद भारत मे रह रहे है साथ ही उन्होंने नागेंद्र शर्मा जी के कार्यो की सराहना की जिनके भरसक प्रयासो से पूरे अम्बाला क्षेत्र मे छात्रों को व कलाकारों को कला मंच प्रदान किया जाता है I उन्होंने मुरलीधर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूरी का पूरे स्टाफ व छात्रों की प्रशंसा की कि इस विद्यालय के छात्रों की प्रस्तुति सदा प्रभावशाली होती है I
डॉ आर आर सूरी ने छात्रों का कला प्रदर्शन देखकर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की व नागेंद्र जी का धन्यवाद किया जिन्होंने इस रंगमंच कार्यशाला के लिए हमारे विद्यालय को चुना I हमारे छात्रों ने कला की बारीकियों को सीखते हुए अपने अंदर एक कलाकार को उत्पन्न किया I इस तरह की कार्यशालाएं पहले भी होती रही है और होती भी रहेंगी I विद्यालय मे आये सभी गणमान्य जनो का धन्यवाद प्रकट किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट प्रदान की I