मैं अम्बाला शहर की जनता के प्रति आभारी और सदैव समर्पित रहुँगा- निर्मल सिंह
मेरा राजनीतिक इतिहास, संघर्ष और परिवार अम्बाला शहर से जुड़ा है : निर्मल सिंह
हर इम्तेहान में मेरा साथ देने के लिए शहर की जनता का में सदैव ऋणी रहूँगा : निर्मल सिंह
भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अपराध रोकने में विफल मौजूदा सरकार: निर्मल सिंह
बेतहाशा बेरोजगारी से हताश हमारा भविष्य युवा दूसरे देशों में पलायन के लिए मजबूर: निर्मल सिंह
अम्बाला शहर- आज अम्बाला शहर के कर्ण पैलेस में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौ. निर्मल सिंह जी की अध्यक्षता ‘साथी-सम्मेलन’ का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों की तादात में अम्बाला शहर के साथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपने राजनीतिक सफर के नए और पुराने साथियों को सम्बोधित करते हुए निर्मल सिंह ने कहा की अम्बाला शहर की जनता का में हमेशा ऋणी रहुँगा और साथ रहूँगा I उन्होंने कहा की नग्गल विधानसभा का परिसीमन होने के बाद जब नग्गल के चार हिस्से कर अम्बाला शहर,अम्बाला छावनी,मुलाना और नारायणगढ़ में जोड़ा गया तो परिवार बिछुड़ा पर कभी जुदा नहीं हुआ I सालों बाद 2019 में जब मैंने आज़ाद प्रत्याशी के तौर पर अम्बाला शहर से चुनाव लड़ा तो मात्र 10 दिन में लोगों ने 56 हजार से अधिक मत मेरी झोली में डाल दिए जिसका आभार मैं कभी नहीं चुका सकताI उन्होंने कहा की एक बार नहीं अनेकों बार नग्गल विधानसभा के जागरूक मतदाताओं ने हर आंधी तूफान से लड़कर मुझे विधानसभा में भेजने का काम किया I उन्होंने मंच से ऐलान करते हुए कहा की वो आने वाले समय में अंबाला सिटी को समर्पित रहेंगे और साथ रहेंगे I आने वाला विधानसभा का चुनाव भी अम्बाला शहर से ही लड़ेंगे उन्होंने कार्येकर्ताओं को कहा की मेरा हर कार्येकर्ता आज से ही अपनी तैयारी में जुट जाये और आपको आज इस मंच से बोलता हूँ की आने वाला वक़्त आपका है I इस अवसर पर पार्टी की और से चलाई जा रही मेम्बरशिप ड्राइव को भी आप नेत्री चित्रा सरवारा द्वारा आज मंच से लांच किया गया I
‘ साथी- सम्मेलन’ में निर्मल सिंह के संबोधन से पहले पूरे हल्के से आए वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार साँझा करे और आश्वासन दिया कि वो उनके साथ आगे जीत की ओर काम करेंगे I पुराने साथियों से संपर्क साधने सरकार की विफलताओं को लेकर जनता की आवाज़ बनने और बूथ स्तर पर टीम को सशक्त करने के मुद्दों पर चर्चा हुई I मेगा मेम्बरशिप मुहीम के अंदर बूथ पर मेंबरशिप करवाने पर योजना सांझी करी गई I
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता निर्मल सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की आज हरियाणा में बेरोजगारी लगातार नए आयाम छू रही है। 29.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ आज हरियाणा पूरे देश में टॉप पर है। हरियाणा में पूरे देश से 4 गुणा ज्यादा बेरोजगारी दर है।उन्होंने कहा की आज आज प्रदेश का हर युवा भविष्य को लेकर आशंकित है और अन्य राज्य व दूसरे देशों में पलायन के लिए मजबूर हैं। आज प्रदेश में बढ़ते अपराध के चलते निजी निवेश भी नहीं आ रहा है।
निर्मल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का नामोनिशान मिट गया है। प्रदेश में ना कानून है और ना ही व्यवस्था। बीजेपी सरकार में प्रदेशवासी खुद को आतंकित महसूस कर रहे हैं और अपराधी खुद को सुरक्षित व संरक्षित मानते हैं। केंद्र सरकार की सामाजिक प्रगति रिपोर्ट ने भी साफ किया है कि हरियाणा सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा देने में तमाम सरकारों से विफल है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 27 प्रतिशत बढौतरी हुई है जो प्रदेश के लिए दुखद और शर्मनाक है I
निर्मल सिंह ने कहा कि जनता के प्रति बीजेपी सरकार की हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। चंद दिनों के भीतर सरकार ने पहले कर्मचारियों और फिर पंच-सरपंचों पर निर्दयतापूर्ण लाठीचार्ज किया जबकि कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग और पंचायत प्रतिनिधि ई-टेंडरिंग के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों की मांग व प्रदर्शन पूरी तरह संवैधानिक तरीके थे रखे गए थे I लेकिन सरकार ने उनके संवैधानिक अधिकारों को कुचलने के लिए निरंकुश रवैया अपनाया। जनता को अपनी शिकायत व समस्या को उठाने पर लाठी और गोली का सामना करना पड़े तो सरकार को लोकतांत्रिक कहलाने का अधिकार नहीं है।सरकार का ये रवैया किसान और मजदूर वर्ग पहले ही सह चुके हैं I
निर्मल सिंह ने कहा की प्रदेश में बेरोजगारी,अपराध व भ्रष्टाचार भी चरम पर है।आए दिन नए घपले घोटाले सामने आते रहते हैं। सरकार एसआईटी के नाम पर तमाम मामलों में लीपापोती करके अपराधियों को बचा लेती है। निर्मल सिंह ने कहा की भाजपा सरकार महंगाई, किसानों के मुआवजे, एमएसपी, ओपीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य और फ्री बिजली-पानी जैसे मुद्दों जवाब देने से भागती है I उन्होंने कहा की जब प्रदेश का पडोसी राज्य पंजाब फ्री बिजली,पानी,शिक्षा दे सकती है तो भाजपा सरकार हरियाणा में उसको क्यों लागु नहीं कर सकती?
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ साथी व कार्येकर्ता भी कर्ण पैलेस में मौजूद रहेI