अम्बाला :-15 मई
कहते है कि ईश्वर हर स्थान पर नहीं हो सकता था इसलिए संसार मे उसने माँ को बनाया I माँ शब्द का नाम सुनते ही एक निश्छल ममता व निश्छल प्रेम की अनुभूति होती है I
मुरलीधर डी ए वी विद्यालय के प्रांगण मे मातृदिवस बड़े उत्साह व प्रेम से मनाया गया I इस उपलक्ष्य मे विद्यालय मे अनेक क्रियाकलाप व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई I कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्रों ने अपनी माँ की तस्वीर लगाकर फोटो फ्रेम बनाने की प्रतियोगिता मे भाग लिया I छात्रों ने बहुत सुन्दर फोटो फ्रेम मे अपनी अपनी माँ की फोटो लगाई I कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने आभूषण बनाओ प्रतियोगिता मे भाग लिया I छात्रों ने विभिन्न वस्तुओं द्वारा अपनी माँ के लिए ज्वेलरी बनाई या अपनी माँ के प्रति पत्र लिखकर अपने भाव व्यक्त करने की प्रतियोगिता मे भाग लिया अथवा कविता लिखी I कक्षा एल के जी व यू के जी के छात्रों ने माँ पर कवितायेँ प्रस्तुत की I कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों ने अपनी माँ की तस्वीरो से कोलाज बनाये व क्राफ्ट पेपर से माँ के लिए हस्तनिर्मित गुलदस्ता बनाया व गिलास का पर्स अपनी माँ के लिए बनाये व उसमे फूल व कैंडीज भरी I कक्षा तीसरी व चौथी के छात्रों की माताओं को विद्यालय मे आमंत्रित किया गया I विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे I कोऑर्डिनेटर श्रीमती वंदना ने ओउम पट पहनकर प्रधानाचार्य जी का स्वागत किया I
कार्यक्रम के आरम्भ मे अध्यापिकाओं द्वारा सभी माँओ को माँ का बैच लगाया गया I नृत्य व कैट वाक प्रतियोगिताओं मे छात्रों की माताओं ने भाग लिया I उनके लिए तम्बोला व अनेक फन गेम्स खिलाई गई जिसका सभी माताओं ने खूब जमकर आनन्द लिया I स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा हस्तनिर्मित सर्टिफिकेट बनाये गए जो प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाली सभी माताओं को दिए गए व विभिन्न पुरस्कार व मोमेंटो विजेता माताओं को भेंट स्वरूप प्रदान किये I विद्यालय मे आयी सभी माताओं को रिफ्रेशमेंट दी गई I सभी माताओं के मुख प्रसन्नता से खिले हुए थे और वे काफी उत्साहित दिखाई दे रही थी I प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रों की सूचि इस प्रकार है I कक्षा पांचवी से चैतन्य, हरप्रीत कौर, आरव, काशवी, मान्या व डिम्पल I कक्षा छठी से पर्णिका, कुञ्ज, अश्मनप्रीत कौर, आराध्या, प्रभलीन कौर I कक्षा सातवीं से रितिका, छवि, कपिल, ख़ुशी, तरुणप्रीत, अभिमन्यु I कक्षा आठवीं से अनमोल, नकुल, आकांक्षा, हार्दिक, दिया व सिमरनप्रीत I कक्षा नौवीं से अंकिता, सोनिका, गुरुसंच, शरणजीत कौर, उत्तरान, हिमांशु, यशिका I कक्षा ग्यारहवीं से हरजस, भूमिका, रितिका, काव्या, चन्दन व पत्र लेखन मे कुंजल, सोमांशा, राघव, ऊर्विका I कक्षा बारहवीं से हर्षिका, उमंग, कोमलप्रीत, गौरव, नितिन, प्रीती I कक्षा दसवीं से गुरलीन, आर्णव व सारांश I ज्वेलरी मेकिंग मे वासु, जानवी, अक्षिता, मुस्कान, अमन, शोभना, अरमान, चैरी I
सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने सर्टिफिकेट प्रदान किये व मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया I माँ वह शब्द है जो हर व्यक्ति के जीवन मे सबसे अधिक महत्व रखता है I माँ अपने स्नेह, दुलार के साथ बच्चो के प्रति अपने कर्तव्य निष्ठा को लेकर हमेशा जागरूक रहती है I बच्चो का भी कर्तव्य बनता है कि माता पिता के प्रति आज्ञाकारी, संस्कारी व उत्तरदायित्व के प्रति जिम्मेदार बने I ये सभी प्रतियोगिताएं विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती शमा शर्मा, प्रभा सैनी, वंदना, अंशु व पराग के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुए I सृष्टि मे माँ की ममता ही प्रेम का आरम्भ तथा अंत है I माँ का कोई विकल्प नहीं होता I मातृ दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक माँ को हार्दिक शुभकामनाएं व नमन
Leave a comment