अम्बाला :-30अक्टूबर
उतर भारत कराटे चैम्पियनशिप ISKU के अंतर्गत कराटे प्रतियोगिता हुई जिसमे मुरलीधर डी ए वी पब्लिक विद्यालय के छात्रों ने अनेक पदक प्राप्त किये, इनका परिणाम इस प्रकार रहा।
वंश, एकलव्य, हरजोत, विष्णु व जानवी ने स्वर्ण पदक, करण, नमन, हिमांशु, वेदांत, मयंक, दक्ष ने सिल्वर पदक व रमनप्रीत सिंह, भव्य, दीदार, उतराक्ष, रिदम, रणजीत सिंह, गरीशा, शक्ति ने (ब्रॉन्ज पदक) प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। ये सभी छात्र कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं के छात्र है।
इन प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों ने श्री अमनप्रीत सिंह (कोच) के दिशा निर्देशन में पुरस्कार प्राप्त किये। विद्यालय के प्राचार्य एवं ए आर ओ डॉ आर आर सूरी ने विजेता छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी व शुभाशीष दी।
डॉ आर आर सूरी ने छात्रों को सम्बोधित किया कि पढाई के साथ-साथ छात्रों को खेल-कूद मे भी भाग लेना चाहिए। खेलने से बच्चो का मानसिक व शारीरिक विकास अच्छे से होता है।
Leave a comment