अम्बाला, 10 मई
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आज अम्बाला नगर निगम व अम्बाला ब्लॉक टू के तहत पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले में 53 नागरिकों को पंजीकृत किया गया तथा उन्हें विभागों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही योजनाओं बारे भी जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने बारे प्रेरित करने का काम किया गया। अंत्योदय मेले में एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने अवलोकन करते हुए प्रत्येक स्टाल पर जाकर मेले संबधी गतिविधियों की जानकारी हासिल की।
इस मौके पर जिला प्रबंधक रजत जैन ने एसडीएम दर्शन कुमार को मेले से सम्बन्धित सभी स्टालों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। एसडीएम ने यहां पर पहुंचे लाभार्थियों से बातचीत की और उनसे मेले में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जाना और उन्हे प्रेरित किया कि विभागों द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गई है उनका लाभ लेकर वे आत्मनिर्भर बनें। यहां बता दें कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम हैं ऐसे पात्र लोगों को अंत्योदय मेले में बुलाकर उन्हें उनकी योग्यता अनुसार योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाकर उनकी आय को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। एसडीएम ने निरिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे लाभार्थीयों को सभी स्कीम एवं अन्य रोजगार/स्वरोजगार सम्बंधी योजनाओं के बारे में अच्छे से जानकारी दे ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ सुगमता से लाभ उठा सके। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं को डिस्पले करने के साथ ही लाभर्थीयों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
मेले में जिला बाल कल्याण परिषद, रेडक्रॉस सोसायटी, पंजाब नेशनल बैंक, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., हरियाणा महिला विकास निगम, हरहित योजना तथा हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम अम्बाला सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर मौके पर ही पात्र परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। मेला गतिविधिओ और प्रबंधन के कार्य के लिए ए डी सी कार्यालय, बी डी ओ कार्यालय एवं अम्बाला शहर नगर निगम स्टाफ मेला स्थल पर मौजूद रहे।
बॉक्स:- जिला प्रबंधक रोहित जैन ने बताया कि वीरवार को भी पंचायत भवन के सभागार में अंत्योदय मेले का आयोजन किया जायेगा ताकि जो भी पात्र व्यक्ति है उसे यहां पर बुलाकर उन्हें योजनाओं बारे जानकारी देते हुए लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर जिला मत्स्य अधिकारी रवि भाठला, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी आशीष, डीएसईओ सुधांशु अरोड़ा, एसडीओं डॉ0 दलजीत सिंह, जिला प्रबंधक रजत जैन, सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a comment