साहा अम्बाला, 8 मई।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सोमवार को खण्ड विकास एवं पंचायत विभाग साहा के कार्यालय में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले में एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने शिरकत करते हुए मेले की गतिविधियों बारे जानकारी हासिल करते हुए सम्बध्ंिात अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में जो भी लाभार्थी पहुंचे है उनका मार्ग दर्शन करते हुए उनकी योग्यता के अनुरूप विभागों द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गई है उनका लाभ उठाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पे्ररित करें। यहां पहुंचने पर बीडीपीओ साहा सुशील कुमार ने एसडीएम को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिन्नदन किया। मेले के दौरान 130 लोगों ने विभागों से स्कीम का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। यहां बता दें कि एक दिवसीय इस मेले में साहा खण्ड़ के लाभार्थीयों को आमंत्रित किया गया था।
इस मौके पर जिला प्रबंधक रजत जैन ने मेले से सम्बधिंत गतिविधियों एवं स्टॉलों बारे एसडीएम को विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम ने मेले में आए लाभार्थी परिवारों से भी बातचीत की और उनसे मेले में मिलने वाली सेवाओं के लाभ बारे फीडबैक लिया। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे लाभार्थी परिवारों के आवेदन मौके पर ही संबंधित विभाग व जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक (एलडीएम) को भेजे जा रहे हैं, ताकि लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलने में देरी ना हो। अंत्योदय मेले में विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन व निरीक्षण करने के दौरान एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस मेले में आने वाले लाभार्थियों को सरकार की किसी न किसी योजना से जोडक़ र उसका लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं को डिस्पले करने के साथ ही लाभर्थीयों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जिससे कि पात्र लोग उन योजनाओं का लाभ उठा सके। मेले में पहुंचे लोगों ने विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं व योजनाओं बारे जानकारी ली।
बॉक्स:- साहा में आयोजित इस मेले में जिला बाल कल्याण परिषद्, रेडक्रॉस सोसायटी, पंजाब नेशनल बैंक, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड, हरियाणा महिला विकास निगम, हरहित योजना तथा हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम अम्बाला सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर मौके पर ही पात्र परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनका मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर बीडीपीओ साहा सुशील कुमार, नायब तहसीलदार अमित वर्मा, जिला प्रबंधक रजत जैन के साथ-साथ सम्बध्ंिात विभागों के अधिकारीगण व अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment