एस.आर. दयानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की संस्थापिका श्रीमती शामा रानी के जन्मदिवस की स्मृति में विद्यालय के मल्टीमीडिया हॉल की आधारशिला विद्यालय की चेयरपर्सन डा. सुधा बंसल, वाइस चेयरमैन डा.वी.के.बंसल , एडमिनिस्ट्रेटर मि. रजत बंसल ,डा नेहा बंसल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. चित्रा आनंद के कर कमलों द्वारा रखी गई ।यह भवन शीध्र ही बनकर तैयार हो जाएगा, एवं छात्रों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाओं से सुसंपन्न होगा। प्रधानाचार्य महोदय ने मैंनेजमेंट सदस्यों का आभार प्रकट किया। जिन शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग का जन्मदिवस अप्रैल माह में आया था। उनका जन्म दिवस मना कर ,उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।