अम्बाला, 3 अप्रैल
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने कहा कि मंडियों में लिफ्टिंग के कार्य के दृष्टिगत प्रशासन व ट्रांसपोर्टर का जो एग्रीमैंट हुआ है, उसके तहत ट्रांसपोर्टर मंडियों में वाहन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नही की जाएगी। मकसद मंडियों में लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित करना है। उपायुक्त मंगलवार को अपने कार्यालय में रबी सीजन के तहत मंडियों में होने वाली फसलों की खरीद विषय को लेकर आढ़तियों व टं्रासपोर्टरों की बैठक ले रही थी।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जिला की सभी मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिएं। ट्रांसपोर्टर और ठेकेदार बेहतर समन्वय के साथ मंडियों से लिफ्टिंग के कार्य को करवाना सुनिश्चित करें। जिन ठेकेदार के पास एक ज्यादा मंडियां आबंटित की गई हैं, वे भी बेहतर समन्वय के साथ लिफ्टिंग का कार्य करवाएं। कहीं पर भी लिफ्टिंग की समस्या नही आनी चाहिए। प्रशासन का ध्येय है कि सभी मंडियों में किसानों व आढ़तियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और सभी जगहों पर इस कार्य को सुगमता से किया जा सके।
बैठक के दौरान आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से लिफ्टिंग का जो कार्य होता है, उसका समय प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक करवाने बारे अनुरोध किया गया। इस बारे उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को इस कार्य को करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि खरीद के समय जो भी फसल खरीद की जाती है, उसको मेनटेन रखें, सही दाने व फसल को ही चढ़ाएं ताकि आगे इस कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए तिरपाल, बारदाना व अन्य व्यस्थाएं भी सही होनी चाहिए। आढ़ती भी इस कार्य में सहयोग करें। उपायुक्त ने एफसीआई गोदाम के नजदीक सडक़ से सम्बन्धित जो समस्या है, उसके पैचवर्क से सम्बन्धित कार्य को करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में डीएम हैफड वी.पी. मलिक, डीएफएससी जितेष गोयल, मंडी एसोसिएशन से दूनी चंद, मक्खन गोयल, आढ़ती गौरव गुप्ता के साथ-साथ सम्बन्धित एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।