भारत विकास परिषद ने आयोजित किया योग शिविर
अम्बाला 16 जून :- भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद एवं विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में आयुष विभाग हरियाणा और भारतीय योग संस्थान के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रातः 06 से 07 बजे तक अग्रवाल भवन, सैक्टर 9, अम्बाला शहर में एक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । सचिव राकेश मक्कड़ ने बताया कि इस शिविर में भारतीय योग संस्थान, नीलकण्ठ इकाई से जितेन्द्र ने इस योग प्रशिक्षण शिविर का बहुत कुशलता से संचालन करते हुए सभी उपस्थित को योग क्रियाओं के शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ बताते हुए योगासन करवाए जिसमें शाखा से इस शिविर के संयोजक राकेश जिन्दल ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जोकि स्वयं भी योग के एक अदभुत ज्ञाता हैं । इस कार्यक्रम के सह-संयोजक पवन चौधरी, भारती खन्ना, अंकुर गोयल, प्रियंका अग्रवाल व मीना गर्ग थे । इस शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों में कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, श्रीकृष्ण सैनी, संजय अग्रवाल, अंकुर गोयल, पवन चौधरी, के एल गुलाटी, मनोज गर्ग, दीपक जैन, प्रमोद गर्ग, शरद सिंघल, बी एम मेहता, नीरज अग्रवाल, राजिन्द्र अग्रवाल तथा मातृशक्ति के रूप में मिनी शर्मा, शिवानी जिन्दल, सविता चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, सुरक्षा मेहता, राशि अग्रवाल, दीप्ति चावला आदि ने भाग लिया । यह जानकारी देते हुए प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैणी ने बताया कि शिविर में सदस्यों के उत्साह को देखते हुए यह प्रशिक्षण आगामी कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है ।