अम्बाला :-24 जुलाई
भारतीय जनता पार्टी अंबाला शहरी मंडल की अध्यक्ष अर्चना छिब्बर पार्षद व दुर्गा नगर मंडल के अध्यक्ष हितेश जैन पार्षद की अगुवाई में आज भाजपा के सभी पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल अंबाला शहर के लोगों को बाढ़ के बाद जो बिजली की समस्याएं आ रहे हैं को हल करवाने के लिए SE कार्यालय में मिले !
SE जोनल ऑफिस की बैठक में व्यस्त थे इसके बावजूद भी उन्होंने xen सुखबीर सिंह को प्रतिनिधिमंडल से मिलने का आदेश दिया और xen के साथ लगभग 1 घंटे तक चली बैठक में बहुत सी समस्याओं पर चर्चा व उनके समाधान हेतु योजनाएं बनी!!
मौका पर बैठे-बैठे घास मंडी के कुछ इलाकों की जो सप्लाई बंद थी वह चालू करवाई गई!!
साथ ही साथ अधिकारियों के साथ पार्षदों को लेकर एक ग्रुप बना दिया गया जिससे अधिकारियों और पार्षदों के बीच में आपसी तालमेल और बेहतर हो सके ताकि जनता को जल्द से जल्द राहत मिले!! बैठक की जानकारी देते हुए मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि इस अवसर पर ज्ञापन देते हुए सभी पार्षदों ने मांग की कि अधिकारियों को अपने टेलीफोन हमेशा खुले रखने चाहिए और जो भी लोग फोन करते हैं उनके फोन की सुनवाई अच्छी तरह करें और लोगों को बिजली के कट अगर लगने हैं तो उसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से पहले से दी जाए ताकि लोग समय रहते अपनी व्यवस्था करने का अवसर मिले!! आज की बैठक के सभी पार्षदों ने संतुष्टि जाहिर की और बिजली विभाग को मुस्तैदी और तुरंत प्रभाव से जो योजनाएं जनता को राहत के लिए बनी है को धरातल पर उतारने का आग्रह किया!! इस अवसर पर मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा मनोनीत पार्षद सुरेश सहोता मनीष आनंद, शोभा पूनिया, पिंकू सूद, सुंदर ढींगरा, गुरप्रीत शाना, रमेश मल,यतिन बंसल आदि साथी मौजूद रहे!!!