‘आप’ टीम ने टांगरी में लगाया फ्री मेडिकल कैम्प
अम्बाला छावनी:-आज अम्बाला छावनी के बाढ़ ग्रस्त इलाके में टांगरी नदी के बंधे पर फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।फ्री मेडिकल कैम्प आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा व उनके सहयोगियों द्वारा लगाया गया।यह कैम्प टांगरी नदी के साथ लगते इलाके अमन नगर,लकी नगर,न्यू लकी नगर,वशिष्ठ नगर,विजय नगर के इलाके में लगाया गया।इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम द्वारा मोके पर ही चैक करते हुए लोगो को निःशुल्क दवाइयों और मल्टीविटामिन का वितरण भी किया गया।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष इस पूरे कैम्प में स्वयं लोगों से बात करते हुए उनको आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी लेती देखी गई।चित्रा ने बताया की यह कैम्प अलग-अलग स्थानों पर हर दिन लगाया जायगा जब तक लोगों को इसकी जरूरत रहेगी।
उन्होंने बताया की कल दिन बुधवार को यह कैम्प टांगरी नदी के बंधे पर स्तिथ भगवान परशुराम मंदिर के पास लगाया जायगा जहां हर तरह की दवाइयां व विशेष डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया की टांगरी नदी में आई बाढ़ के बाद लोगों को अनेको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने और पानी की किल्लत से लेकर शारिरिक दिक्कतों को भी झेलना पड़ रहा है। मुख्यतौर पर लोगों में त्वचा संबंधित,पैर गलने,आंखों की इन्फेक्शन,बुखार और पेट संबंधित शिकायतें आ रही हैं। इसके अलावा पुरानी बीमारी जैसे शुगर,ब्लड प्रेशर इत्यादि की दवाई और इलाज भी दिए गए। बाढ़ में अनेकों लोगों ने कमजोरी, शरीर में दर्द की शिकायत करी तो मल्टीविटामिन व टानिक भी दिया गया।
आज के फ्री मेडिकल कैम्प में लगभग 200 परिवारों को निःशुल्क जांच कर फ्री दवाइयां पाकर चिकित्सा लाभ लिया I कल भी अगले कैम्प में लोगों की मौके पर डॉक्टर द्वारा जांच कर फ्री दवाइयों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने टांगरी बंधे के नजदीक लगते परशुराम मंदिर के आस पास के लोगों से भी अपील करी की कल अपने व अपने आस पास के लोगो को साथ लेकर इस मेडिकल कैम्प का फायदा जरूर उठाये ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मोके पर ही निवारण हो सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेंदर गांधी, सुरेश त्रेहन,विकास वालिया,नरेंद्र शाह,श्याम लाल मनचंदा,आशीष पासी,पुरषोत्तम,राकेश बक्शी,अरुण कौशिक,दीपक बक्शी,सिकंदर,प्रदीप कुमार,रितु वालिया,ऋतु दत्ता,अमित मेहंदीरत्ता,धर्मपाल ध्यानी,अश्वनी कुमार शर्मा,राजेश बिंदल,सचिन,विजय बंसल,सुखविंदर शेरगिल,अमित हांडा,सुरजीत लाली,राजकुमार,गौरव मंडान,गौरव पाल इत्यादि उपस्थित रहे और योगदान भी दिया।
N!t!n Bhati@