-शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल ने अम्ब कमल बीजेपी पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता को किया सम्बोधित।
अम्बाला, 8 जून: –
हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने बेमिसाल प्रगति की है। इस दौरान विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। शिक्षा मंत्री आज अम्ब कमल बीजेपी के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर विधायक असीम गोयल, जिला प्रधान राजेश बतौरा, प्रदेश मीडिया प्रमुख डा0 संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी सुधीर शर्मा ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जो सरकार थी उसकी छवि उस समय एक कमजोर सरकार की थी जिसकी कैबिनेट द्वारा लिए गये निर्णय को पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा फाड़ दिया गया था और उससे सरकार की कमजोर नेतृत्व क्षमता का संदेश गया था जबकि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने नये आयाम स्थापित किए हैं और भारत की बात को पूरी दूनिया में तवज्जो दी जाती है। उन्होने कहा कि पिछले 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। सरकार की हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार से पूर्व जिस सरकार का 10 साल शासन रहा उस समय भारत की अर्थव्यवस्था कमजोर तथा आत्मविश्वास का अभाव था।
उन्होने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से एक रूपया भेजते हैं तो नीचे 15 पैसे ही पहुंचते थे। जबकि आज दिल्ली से 100 रूपया चलता है तो 100 रूपये ही पहुंचता है। जन-धन योजना के अंतर्गत देश में 48.27 करोड़ बैंक खाते खुले हैं जिनमें 2 लाख करोड़ जमा हुए हैं।, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 3.5 करोड़ पक्के मकान (जिनमें 70 प्रतिशत महिलाओं के नाम हैं) इसी प्रकार 12 करोड़ शौचालय बनाए गये हैं। हर घर नल से जल स्कीम के अंतर्गत 12 करोड़ नल के कनैक्शन दिए गये हैं। कोविड की रोकथाम के लिए 220 करोड़ को वैक्सीन लगाई गई है तथा 100 मित्र देशों को 30 करोड़ वैक्सीन भेजी गई। उज्जवला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनैक्शन दिए गये हैं।
उन्होने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नेतृत्व क्षमता का कमाल है कि भारत आज दूनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है। मोबाईल मैन्यूफैक्चरिंग में भारत अग्रणी है, 27 करोड़ मुद्रा लोन से महिलाओं को लाभ मिला है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बनाई गई है जिसका उद्देश्य है कि कोई भी युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार न रहे। वोकेशनल शिक्षा तथा युवा हुनरमंद हों इस और भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि 2014 तक देश में केवल 7 एम्स थे और इन 9 सालों में 15 एम्स बने हैं। इसी प्रकार 2014 तक 641 मैडिकल कालेज थे और इन 9 सालों में 700 नये मैडिकल कालेज बनाए गये हैं। आईआईटी 2014 तक 16 और 9 साल में 7 नये आईआईटी बने हैं। इसी प्रकार आईआईएम 2014 तक 13 और 9 साल में 7 नये आईआईएम बने हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने रक्त की एक बूंद बहाए 650 रियासतों को एक करने का काम किया। उनके नाम से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाया गया है जिसे देखने विश्व के पर्यटक आते हैं।
उन्होने यह भी बताया कि नया संसद भवन बनाया गया है, धारा 370 समाप्त करना, राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण, अनुच्छे 35 ए समाप्त करना जैसे एतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए गये हैं। पिछले 9 सालों में रक्षा निर्यात में बढौतरी हुई है। रूस-युक्रेन युद्ध के शुरू होने पर 23 हजार भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया गया। यह भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता का परिणाम है। देश में 100 से अधिक स्ट्रार्टप्स बन गए हैं। वन्दे भारत ट्रेन 20 चल रही है और 400 वन्दे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है। उन्होने बताया कि 2014 तक देश में 74 एयरपोर्ट थे और 9 साल में 74 नये एयरपोर्ट बनाये गये हैं। इसी प्रकार नेशनल हाईवे 2014 तक 91287 किलोमीटर थे और 9 साल में 54 हजार किलोमीटर नये नेशनल हाईवे बने हैं। किसान सम्मान निजी के अंतर्गत 11.40 करोड़ किसानों को हर वर्ष इसका लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना में 23 करोड़ 19 लाख लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने फसलों की एमएसपी में वृद्धि करके किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि विपणन सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार की वचनबद्धता की दिशा में एक और कदम है। उन्होने बताया कि धान (कॉमन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,040 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि ए-ग्रेड धान का एमएसपी 2,060 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,203 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। मूंग दाल के मूल्य में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, इसका एमएसपी 7,755 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
बाजरा का एमएसपी 2,350 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति क्विंटल, रागी का एमएसपी 3578 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3846 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का का एमएसपी 1962 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,090 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर का एमएसपी 6600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द का 6600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6950 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। इसी प्रकार, मूंगफली का एमएसपी 5850 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6377 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी का एमएसपी 6400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6760 रूपये प्रति किवंटल, सोयाबीन का एमएसपी 4300 रूपये प्रति किवंटल से बढ़ाकर 4600 रूपये प्रति किवंटल, कॉटन (मीडियम स्टेपल) का एमएसपी 6080 रूपये प्रति किवंटल से बढ़ाकर 6620 रूपये प्रति किवंटल, कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) का एमएसपी 6380 रूपये प्रति किवंटल से बढ़ाकर 7020 रूपये प्रति किवंटल किया गया है।
इस अवसर पर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा0 संजय शर्मा, सह प्रमुख संजय आहुजा, जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार लाडी, पूर्व जिला प्रधान जगमोहन लाल कुमार, जिला महामंत्री कृष्ण राणा, मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, कोषाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर शर्मा, सह मीडिया प्रभारी प्रवेश मंहदीरत्ता, सचिव संजय लाकड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण भान, किसान मोर्चा जिला प्रधान अनिल राणा कुराली, ओम प्रकाश भट सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment