अम्बाला :-11 मार्च
पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट जसबीर मलौर ने भाजपा-जजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की झूठ और फरेब की राजनीति के दिन अब लद चुके है । मुख्यमंत्री के तानाशाही रवैया से जहां प्रदेश में हर रोज हड़ताल, धरने, प्रदर्शन हो रहे हैं वही सरकार के तुग़लकी फैसलों से प्रदेश विकास के मामले भी निरंतर पिछड़ता जा रहा है।
पूर्व विधायक आज कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गांव अमीपुर, तर ,मस्तपुर , महमूदपुर सहित अन्य गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ों अभियान आरम्भ किया गया है ।श्री मलौर ने इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं व गांववासियों को राहुल गांधी का संदेश दिया और हरियाणा कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर लागू किये जाने वाले संकल्प पत्र की जानकारी भी दी । उन्होंने कहा अम्बाला सहित प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े है। न केवल कांग्रेस कार्यकाल में आरम्भ की गई विकास परियोजनाए अधूरी पड़ी बल्कि भाजपा की सरकार आने पर घोषित की गई विकास परियोजनाओं का अभी तक कार्य आरंभ भी नही हो पाया।विकास के नाम पर जारी होने वाली राशि मंत्रियों और विधायकों की जेब मे जा रही हैं। सरकार सी बी आई और ई डी का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जबकि भ्र्ष्टाचार में आकंठ डूबे भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नही की जा रही। वर्ष 2014 से पहले जो भाजपा कार्यकर्ता करोड़ों रुपये के कर्जदार थे आज वे अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक है । क्या सरकार अपने विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की संपत्ति की जांच भी सी बी आई से करवाएगी।। श्री मलौर ने कहा कि सरकार समाज के किसी भी वर्ग की समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हुई है। आम व्यक्ति जहां महंगाई से त्रस्त है वही कर्मचारी, व्यापारी,जनप्रतिनिधि, किसान ,उधोगपति अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर है।किसान अपनी फ़सल के उचित मूल्य औऱ गन्ने की फसल की बकाया राशि के भुगतान के लिये वर्षों से आंदोलन करने को मजबूर है।।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रचार करने वाली सरकार में प्रदेश बच्चियों और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो चुकी है और सरकार दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बजाए उन्हें सरंक्षण दे रही है । यहाँ तक की भाजपा के मंत्रियों पर छेड़छाड़ के आरोप लग रहे सरकार ऐसे मंत्रियों पर कारवाई करने की बजाय उन्हें बचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे तमाम मामलों में दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी और पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाएगा । जनप्रतिनिधियों को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मंशा के अनुरूप पूरे अधिकार दिये जायेंगे।वृद्धावस्था पेंशन 6000 रुपये प्रति मास दी जायेगी। गैस सिलेंडर राजस्थान सरकार की तर्ज पर 500 रुपये में उपलब्ध करवाया जायेगा। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जायेगी। मकान से वंचित लोगो को 100 -100 गज के प्लाट उपलब्ध करवाये जांयगे और दो दो कमरे भी बनाकर दिये जायेंगे। इस मौके पर मस्तपुर से जसबीर सिंह , शिंपू शर्मा , रमेश बसंल , अमरजीत सिंह ,सत्तू , करनैल सिंह ,पूर्व सरपंच जगतार सिंह ,बहादुर सिंह, बलकार सिंह, महमूदपुर से गुरुमुख सिंह, लखबीर सिंह, बिंदर सरपंच , कर्मचंद, गुरपाल सिंह, जगमीत सिंह व अमीपुर से अमरजीत सिंह, हरनेक सिंह , गुरमेल सिंह सलिंदर सिंह, अजैब सिंह, करनैल सिंह, जगतार,पपला सुखदेव सहित अन्य मौजूद रहे