पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर में भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढ़ग से अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी प्रस्तुतियाँ एक से बढ़कर एक थी। बच्चों ने पेंटिंग की कला के माध्यम से वीर जवानों के सुंदर चित्र बनाए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक ज़वेरी, आई पी एस (ए. एस.पी.अम्बाला ) थे। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस स्मृति दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन लद्दाख में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया और शहीद हो गए। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को बताया कि उन्हें अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का ज्ञान होना भी आवश्यक है और उन कर्तव्यों का पालन करना भी जरुरी है। जीवन में हमेशा सही दिशा को अपनाए और बुराइयों से दूर रहे।
विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने पुलिस स्मृति दिवस को याद करते हुए बच्चों को बताया कि देश और समाज की सेवा में कार्यरत पुलिस के वीर जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए हमेशा हमारी सुरक्षा करते है। ऐसे वीर जवान देश सेवा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते है और अमर शहीद कहलाते है। हमे भी इन शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए और उनसे देश सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। देश भक्ति से ओत-प्रोत इस तरह की प्रतियोगितायेँ बच्चों में देश प्रेम की भावना को जागृत करती है और उनमें समर्पण की भावना का विस्तार करती है।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।