पंजाबी समाज संगठित होकर प्रदेश में मजबूत पहचान बना रहा है -सचदेवा
पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा के अध्यक्ष वा राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट संदीप सचदेवा के नेतृत्व में आज पंजाबी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने एक ज्ञापन हरियाणा राज्य के हर दिल अजीज शेरे हरियाणा गृह मंत्री श्री अनिल विज जी को मिलकर उनके निवास स्थान पर दिया और श्रीमती शैली चौधरी नारायणगढ़ विधायक को किंगफिशर रिजॉर्ट अंबाला में ज्ञापन सौंपा!
इस ज्ञापन में पंजाबी समाज के लोगों ने यह मांग की की आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी जिन लोगों ने धर्म समाज और देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया और वह पूर्वी हिंदुस्तान के एक हिस्से से विस्थापित होकर दूसरे हिस्से में आए और अपनी मेहनत लगन ईमानदारी से आज समाज में हर बड़ा मुकाम हासिल किया है आज भी उनको यदा-कदा रफुजी, पाकिस्तानी या शरणार्थी कह कर सामाजिक रुप से हीन भावना में होने का प्रयास किया जाता है!
उन्होंने कहा कि सामाजिक रूप से प्रचलन इन शब्दों पर बैन लगना चाहिए! हरियाणा के सभी 90 विधायकों को पंजाबी समाज इस प्रकार का ज्ञापन देने का काम कर रहा है! और हरियाणा के मौजूदा विधानसभा क्षेत्र में सभी विधायक मिलकर समाज में फैली इस कुरीति को दूर करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें और एक ऐसा कानून बनाएं जिसमें समाज के हर वर्ग के सम्मान का ध्यान रखते हुए ऐसे जो शब्द हैं जो समाज में वैमनस्य पैदा करते हैं समाज के लोगों को बांटते हैं उनमें किसी प्रकार का भेदभाव उत्पन्न करने के लिए उकसावे के लिए इनका प्रयोग किया जाता है उन सब शब्दों पर कानूनी रूप से बैन लगना चाहिए !
समाज में समरसता एकरूपता लाने के लिए ऐसा एक कानून भी बनना चाहिए!
इसी जन जागरण अभियान के तहत समस्त पंजाबी समाज जागृत होकर संगठित होकर डॉ सदानंद आर्य जी पूर्व कुलपति रोहतक राष्ट्रीय संरक्षक समस्त पंजाबी खत्री समाज के दिशानिर्देश मार्गदर्शन अनुसार पूरे हरियाणा में यह मुहिम शुरू की गई है, इसी कड़ी में अंबाला जिले में विधायक असीम गोयल विधायक वरुण चौधरी जी को मांग पत्र सौंपा जा चुका इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी विकास सभा के राजकुमार मेहंदीरत्ता,अश्विनी ढींगरा, पवन चुघ, विक्रम आनंद, राजीव मदान ,गुलशन भाटिया अशोक भूटानी ,सतीश कालड़ा, नरेश धवन सनी आनंद अरविंद सीकरी ,हरिनारायण चावला, मनीष कुमार पुरुषोत्तम भट्टी,राकेश खन्ना ,नरेश चोपड़ा, संजय चोपड़ा, कमल , रवि विग, सोनू ओबरॉय अशीष खट्टर, रवि मनचदा, राकेश खन्ना विकास खेड़ा अशोक कक्कड़ रवि लंबा आदि बहुत से समाज के साथी उपस्थित रहे!