अम्बाला, 11 मई
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आज दूसरे दिन पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले में अम्बाला ब्लॉक टू व नगर निगम के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को मेले में बुलाकर उन्हें सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे लाभ उठाने बारे प्रेरित किया गया ताकि वे योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में बढौतरी कर सकें। मेले के दौरान 79 नागरिकों को पंजीकृत किया गया।
जिला प्रबंधक रोहित जैन ने बताया कि उपायुक्त डा0 शालीन के कुशल मार्गदर्शन में जिला में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में यहां पर दो दिवसीय अंत्योदय मेलों का सफलपूर्वक आयोजन हुआ है। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं को डिस्पले करने के साथ ही लाभर्थीयों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जिससे कि पात्र लोग उन योजनाओं का लाभ उठा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि मेला आयोजन के अगले कार्यक्रम अनुसार यह मेला अम्बाला 1 ब्लॉक के लाभार्थीओ के लिए दिनांक 12-13 मई को कम्युनिटी सेंटर नन्यौला एवं 15 मई को कम्युनिटी सेंटर बलाना में आयोजित किया जायेगा। जिन लाभार्थियों को इस बारे मे सूचित किया गया है वे सब इसमें जरूर शामिल हो।
मेले में जिला बाल कल्याण परिषद, रेडक्रॉस सोसायटी, पंजाब नेशनल बैंक, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., हरियाणा महिला विकास निगम, हरहित योजना तथा हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम अम्बाला सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर मौके पर ही पात्र परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। मेला गतिविधियों और प्रबंधन के कार्य के लिए ए डी सी कार्यालय, बी डी ओ कार्यालय एवं अम्बाला शहर नगर निगम स्टाफ मेला स्थल पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला प्रबंधक रजत जैन, सीएससी के जिला प्रबंधक विवेक शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a comment