बैठक की अध्यक्षता निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा ने की
बैठक में बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालकों ने भाग लिया और कई मुद्दों पर चर्चा की
अंबाला। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) ऑफिस में मंगलवार को निजी स्कूल संचालकों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा ने की। इस दौरान निजी स्कूल संचालकों ने अपनी समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा ने कई बिंदुओं पर सुझाव दिए और कई बिंदुओं को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रमुख तौर पर नियम 134-ए की बकाया राशि और इस नियम के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के संबंध में चर्चा हुई। इस मुद्दे पर प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना था कि सरकार की तरफ से बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। इस मामले में निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा ने निजी स्कूल संचालकों को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बकाया मामले के समाधान के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक मै स्कूल संचालकों ने कहा कि दाखिले को लेकर सरकार की गाइडलाइंस स्पष्ट नहीं हैं इसके लिए निसा सरकार से वार्ता करेगी। प्लेवे स्कूल्स को रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित जो पत्र भेजे जा रहें है उसमे यह उल्लेख किया जा रहा है कि इन स्कूलों को केवल एक वर्ष की मान्यता ही मिल पाएगी जबकि सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड में यह क्रमश दस वर्षों के लिए मान्यता दी जाती है और इसके उपरांत केवल नवीकरण ही किया जाता है और इस कारण स्कूल संचालकों में रोष है। इस मुद्दे पर भी सरकार से वार्ता की जाये गी।
बैठक में प्रमुख तौर पर आशुतोष गौर, सरदार आज्ञा पाल, विशाल चुघ,विक्रांत अग्रवाल, जनेंद्र सैणी, सरदार प्रितपाल सिंह, श्रीमती अदिति वालिया, एवं गौरव खन्ना समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।