गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निसा ने शुरू किया टीचर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम
– निसा ऑफिस में एन-रीड कार्यक्रम के तहत दिया गया शिक्षकों को प्रशिक्षण
– प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के करीब दो दर्जन से ज्यादा शिक्षकों ने की भागीदारी
– निसा ने शुरू किया 75 डेज का रीडिंग मैराथन कार्यक्रम
अंबाला। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) का उद्देश्य है कि देश भर के बजट प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल हो। इसी उद्देश्य के तहत निसा शिक्षा के लिए क्वालिटी कार्यक्रम चलाने वाली संस्था वर्ल्ड रीडर के संग मिल कर काम कर रही है। संस्था ने शिक्षक प्रशिक्षण के लिए एन-रीड प्रोग्राम तैयार किया है। इस प्रोग्राम के तहत निजी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा निसा ने शिक्षा की बेहतरी के लिए 75 डेज का रीडिंग मैराथन कार्यक्रम शुरू किया है।
निसा ऑफिस में दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम निसा के कैंट ऑफिस में हुआ। निसा ने क्वालिटी चार्टर के अनुसार कार्य करते हुए संस्था ‘वर्ल्ड रीडर’ द्वारा देश भर में चलाये जा रहे क्वालिटी कार्यक्रम ‘एन-रीड’ के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला जिले में निसा ऑफिस में स्कूल टीचर्स प्रशिक्षण की शुरुआत की। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों से करीब दो दर्जन से ज्यादा टीचर्स ने भागीदारी की।
अंतर्राष्ट्रीय संस्था है वर्ल्ड रीडर
वर्ल्ड रीडर शिक्षा के क्षेत्र में एक अन्तर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था है जो 100 से ज्यादा देशो में 3 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों के रीडिंग को बेहतर बनाने पर कार्य करती है। संस्था रीडिंग, कॉम्प्रिहेंशन, इमोशनल इंटेलिजेन्स और डिजिटल साक्षरता और कौशल को बढ़ावा देती हैे। संस्था के इस कौशल को ध्यान में रखते निसा ने वर्ल्ड रीडर के साथ मिलकर कार्यक्रम एन- रीड की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को शामिल किया गया है। साथ ही वह स्कूल और बच्चे जिनके सिलेबस नई शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के गाइड लाइन पर आधारित है।
निसा ने शुरू किया 75 डेज का रीडिंग मैराथन
शिक्षा की बेहतरी के लिए निसा ने 75 दिनों का रीडिंग मैराथन कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक दिन निसा और एन-रीड टीम के द्वारा अलग अलग राज्यों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में एक स्टोरी शेयर की जाती है। स्कूल के प्रिंसिपल और को कोऑर्डिनेटर उस स्टोरी को अपने अपने स्कूल ग्रुप में शेयर करते है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में उनके रीडिंग को बरकरार रखना है।
टीम ने किया टीचर्स को प्रशिक्षित
एन-रीड कार्यक्रम के तहत डायरेक्टर प्रदीप कुमार, निसा के नेशनल कोऑर्डिनेटर थॉमस एंटनी समेत ट्रेनर प्रेरणा भारद्वाज ने टीचर्स को प्रशिक्षित किया।