पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराड़ा में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में 23 मई 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप निवासी गाँव नलवी थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र, राहुल व हरप्रीत उर्फ हन्नी निवासी गाँव झरोली खुर्द थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जाँच किया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री नरेश कुमार निवासी बराड़ा ने 12 अप्रैल 2024 को थाना बराड़ा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 मार्च 2024 को किसी अज्ञात ने पे-टीयम के मामले में उससे धोखाधड़ी करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
Leave a comment