अम्बाला छावनी:-
आज गाँव टूण्डली के रोहतास ने बैंकॉक ने अम्बाला के साथ साथ पूरे हरियाणा और भारत वर्ष का नाम रोशन किया है उनकी इस सफलता पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने उनका अम्बाला पहुँचने पर स्वागत किया।अपने निवास स्थान पर पहुँचने पर आम आदमी पार्टी के अनेको कार्येकर्ताओं ने रोहतास का गर्मजोशी से स्वागत किया व चित्रा सरवारा ने फूलों मालाओ व बुक्के देकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव निर्मल सिंह ने भी रोहताश को दोशाला भेट कर उनका मान सम्मान किया। बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप से लौटे रोहतास कुमार को चित्रा सरवारा ने सम्मानित किया। हाल ही में बैकॉक में 26 से 28 मई तक हुई ओलंपिया अमेचर एशिया चैंपियनशीप में 60-65 किलो वर्ग में गाँव टूण्डली,अम्बाला छावनी के रोहताश कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर मिस्टर एशिया का दूसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के दिनों से ही बॉडी बिल्डिंग के शौक़ीन रोहताश ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है।करीब 25 मैडल जीत चुके रोहतास ने मिस्टर यूनिवर्स के टॉप 10 में छठा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा वह मिस्टर चंडीगढ़,मोहाली,तेलंगना व मिस्टर इंडिया भी रह चुके हैं। रोहतास अभी एयरफोर्स आफिसर अकादमी हैदराबाद में जिम कोच हैं जहां वह एयरमार्शल व पायलट को फिटनेस के गुण देते हैं।
इस अवसर पर गाँव टूण्डली से सरपंच बलकार सिंह,जगजीत सिंह,डॉ दिनेश, रत्न सिंह,जसपाल सिंह,सन्नी कुमार,अजय कुमार,ओम प्रकाश,सतपाल, अभिषेक,अमरजीत,अमन व जतिन इत्यादि उपस्थित रहे।