अंबाला :- 16 दिसंबर 2023
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला छावनी के द्वारा प्राचार्य डॉ रोहित दत्त की अध्यक्षता मे राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.एस.एस.नैन के नेतृत्व में एड्स जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ दत्त ने रैली को हरी झंडी देते हुए अपने संबोधन में कहा कि किसी भी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए जागरूकता का होना आवश्यक है, इसलिए हम सबकी यह संयुक्त जिम्मेदारी है कि एड्स जैसी बीमारी के प्रति हम स्वयं जागरूक हो और समाज को इसके प्रति जागरूक करें ।जब एक समाज स्वस्थ और स्वच्छ होगा ,तभी समाज में विकास और समृद्धि के नूतन आयाम स्थापित होंगे ,और एक सभ्य तथा आदर्श समाज की स्थापना संभव हो पाएगी। इसी श्रृंखला में डॉ एस.एस नैन ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि राजनीतिक विज्ञान विभाग इस प्रकार की जागरूकता से संबंधित अनेकों ऐसी गतिविधियां आयोजित करता रहता है, जिससे समाज में एक नवीन और सर्जनात्मक सोच उत्पन्न हो, और लोग अपने सभी उद्देश्यों और लक्षयो की प्राप्ति करते रहे ।किसी भी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए यह आवश्यक होता है कि उसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए ,जिससे एक विकासवादी समाज निर्मित हो सके ।इस रैली को राजनीतिक विज्ञान विभाग ,एन.सी.सी के विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से भाग लेकर सफल बनाया और लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार, डॉ सरोज बाला ,डॉ क्तृप्ति शर्मा, श्री लवप्रीत सिंह उपस्थित रहे ।रैली को डॉ.एस.एस.नैन और डॉ के के पूनिया ने नेतृत्व प्रदान किया। इस रैली में 115
विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Leave a comment