जिला बार एसोसिएशन एवं जिला कानूनी सहायता प्राधिकरण द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर: मानव सेवा के लिए महत्वपूर्ण दान
अम्बाला जिला बार एसोसिएशन एवं जिला कानूनी सहायता प्राधिकरण द्वारा बार परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश नीरजा कुलवंत क्ल्सन द्वारा किया गया ! इस अवसर पर सी जे एम् सुखदा प्रीतम,जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रोहित जैन , उप प्रधान अमित गर्ग, सचिव संदीप शर्मा, सह सचिव सोनल कपिला, कार्यकारी सदस्य अमोल जैन, गगनदीप सिंह, हर्ष जैन आदि मोजूद थे ! रक्तदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा पूर्वक भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान भी किया। सभी रक्तदाताओं को केला और फ़्रूट जूस पिलाकर उनका आभार प्रकट कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। यहां जिला हस्पताल की स्वास्थ्य टीम की मौजूदगी में बारी-बारी से सभी रक्तदाताओं का ब्लड लिया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश नीरजा कुलवंत क्ल्सन ने कहा कि आज जिन लोगों ने रक्तदान किया है, निश्चित ही उनके द्वारा किया गया रक्तदान पीड़ित मानवता के सहायता कर पीड़ित लोगों को नवजीवन देने में सहायक होगा। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, आज ऐसे पुनीत कार्य में सहभागिता कर मन को आत्म संतुष्टि प्राप्त हुई। मौके पर उपस्थित प्रधान रोहित जैन ने कहा कि रक्तदान करने से यदि किसी की जान बच जाए तो इससे बड़ा उपकार का कोई काम नहीं हो सकता है। वैसे भी रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आज जो भी यहां समाज हित में रक्त दान करने पहुंचे है इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से शरीर को नई ऊर्जा मिलती है इससे पूर्व की अपेक्षा शरीर में ज्यादा खून बनता है।रोहित जैन ने कहा कि किसी व्यक्ति की आपातकालीन अवस्था में उसकी जान बचाने के लिए खून की ज़रुरत पड़ती है। कोई स्वस्थ व्यक्ति परोपकार की भावना से अपना खून दान करता है तो वो किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में हर तीसरे व्यक्ति को होती है खून की जरूरत, जिनका जीवन बचाने के लिए खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। रोहित जैन ने कहा कि युवाओं को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि नए रक्त का संचार होता है और अपने आपको गर्व महसूस होता है कि मेरे खून से किसी को नया जीवन मिल सकता है।