दिनांक 31.3.23 स्टेशन अधीक्षक अंबाला छावनी के चेंबर में स्टैशन मास्टर राम जी, चाइल्ड हेल्प डेस्क कोऑर्डिनेटर नेहा प्रवीण ,सीएचडी मेंबर पवन , र पी एफ एसआई कुलबीर सिंह ने चाइल्ड एस ओ पी में जारी दिशानिर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई गोष्टी के दौरान चाइल्ड हेल्प कोऑर्डिनेटर नेहा द्वारा सुझाव दिया गया की साउथसाइड के पैटर्न पर अंबाला छावनी स्टेशन को भिखारी मुक्त बनाने के लिए पहल की जाए,जिस पर गोष्टी में उपस्थित सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए दिए गए सुझाव की सराहना की तथा उक्त के संबंध में अमल करने के लिए रूपरेखा तैयार करने पर सहमति हुई । इस विषय पर जल्द ही रेलवे अथॉरिटीज़ के साथ मिलकर र पी फ वा रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क काम करेगी जिसका मकसद यह होगा के अम्बाला छावनी के स्टेशन को भिखारी से मुक्त करना, पहली श्रेणी का कार्य बच्चो से शुरु होगा ।