हरियाणा का मतदाता जागरूक वो कही छूटी मनाने नही बल्कि भाजपा की छुटी करने के लिए मतदान करेगा:-चित्रा सरवारा
अम्बाला छावनी:-हरियाणा कांग्रेस के नेत्री चित्रा सरवारा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब के तहत अम्बाला छावनी के दयाल बाग,श्याम नगर के साथ साथ अनेको इलाको का दौरा किया।इस अवसर पर अनेकों लोगो को संबोधित करते हुए चित्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा हरियाणा में अपने हालातों को जान चुकी है इसलिए हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष द्वारा चुनावों की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को लेटर लिखा गया अपनी हार को नजदीक देख भाजपा चुनावों से भागना चाहती है। हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए जो पत्र लिखा है,वो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।चित्रा ने कहा की हरियाणा के मतदाता बेहद जागरुक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।
चित्रा ने कहा की जैसे जैसे चुनावो की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे भाजपा व उनके विधायक तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है कोई बोलता है की हमारी केंद्र की सरकार, हरियाणा में अगर कांग्रेस की बन भी गई तो 6 महीने में गेर देगी ,कोई आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर अम्बाला शहर में महिलाओं को लुभाने के लिए घड़िया,शगुन और सूट बंटवा रहे है और चुनाव आयोग द्वारा जब इस मामले पर नोटिस दिया गया तो विधायक साहब ने चुनाव आयोग को जवाब देना उचित नही समझा।
चित्रा ने भाजपा हरियाणा के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग पर चुटकी लेते हुए कहा की अगर हरियाणा में 10 साल समय रहते धरातल पर जनहित के कार्य किये होते तो आज समय बढ़ाने के लिए लेटर ना लिखने पड़ते उन्होंने कहा पहले मुख्यमंत्री से मंत्री तक चेंज कर दिए जब लोगों ने भाजपा के उस जनादेश को भी ठुकरा दिया तो अब समय बढ़ाने की मांग करने लगे उन्होंने कहा की लोगों ने भाजपा के इस कुशासन से मुक्ति पाने के लिए अब ठान ली है भाजपा कुछ भी बोलती रहे अब लोग इनकी बातों में आने वाले नही है अबकी बार विधानसभा से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का काम लोगों ने करना है।
चित्रा ने कहा की जनता ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का मन बना लिया है। बीजेपी को चुनाव से पहले ही अपनी हार का अहसास हो गया है। इसलिए हार सामने देख सरकार द्वारा पहले तो फर्जी घोषणाएं की गई। 2014 और 2019 चुनाव की तमाम घोषणाओं से मुकरने वाली बीजेपी नई घोषणाओं के भ्रमजाल में जनता को फांसना चाहती थी। लेकिन जनता अब उसके झांसे में आने वाली नहीं है। क्योंकि जनता ने पूरे 10 साल बीजेपी की कुनीतियों और कारगुजारियों को झेला है। लोकसभा में करारी हार के बाद से सत्ताधारी पार्टी अपने पुरानों फैसलों से यू-टर्न लेती नजर आई और सरकार के यू-टर्न से ही स्पष्ट है कि फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी और ई-टेंडरिंग जैसे मुद्दों पर विपक्ष का स्टैंड पूरी तरह जनता के पक्ष में था और बीजेपी जनविरोधी फैसले ले रही थी।
चित्रा ने कहा की कांग्रेस सरकार ने गरीब,एससी और ओबीसी के 4 लाख परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट बांटे थे।लेकिन कांग्रेस की इस कल्याणकारी योजना को बंद करने वाली बीजेपी अब 30 गज के प्लॉट बांटने वाली फर्जी घोषणा कर रही है। प्लॉट का झांसा देकर गरीबों से 10000-10000 रुपये लिए जा रहे हैं। जबकि सरकार ने प्लॉट के लिए ना कोई जमीन चिन्हित की है, ना कोई डिमार्केशन हुआ है, ना कोई नक्शा सामने आया है, ना पानी कनेक्शन, सड़क, गलियों व सीवरेज का कहीं कोई जिक्र हुआ है।