अम्बाला, 16 फरवरी
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने वीरवार को अपने कार्यालय में गौशालाओं के माध्यम से बेसहारा पशुओं के प्रबंधन के दृष्टिगत क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं, उसकी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए समीक्षा की। बेसहारा पशुओं के प्रंबधन के दृष्टिगत और बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके, इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम सी जया शारदा मौजूद रहे।
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने बेसहारा पशुओं के विषय पर आयोजित बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 प्रेम सिंह से जिले में कितनी गौशालाएं हैं और उनमें कितने पशुओं को रखने की क्षमता है तथा विभाग द्वारा सालाना गौशालाओं को कितनी राशि अनुदान के रूप में दी जा रही है, उसकी जानकारी ली। डा0 प्रेम सिंह ने उपायुक्त को बताया कि जिले में 11 पंजीकृत गौशालाएं हैं और उनमें लगभग 6445 बेसहारा गौवंशो को रखा गया है। इसके अलावा दो अन्य गौशालाएं भी है जोकि पंजीकृत नहीं है। उपायुक्त ने उप निदेशक को कहा कि जो भी अन्य दो गौशालाएं हैं उन्हें पंजीकृत करवाएं ताकि सरकार द्वारा गौशालाओं को जो अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है वह उन्हें दिलवाया जा सके। इसके उपरांत उन्होंने सभी बीडीपीओ से उनके खंडों के तहत कितनी गऊचरान की भूमि है, उसकी जानकारी ली। उन्होने सभी बीडीपीओ को कहा कि वे सरकारी नियमों के तहत सम्बन्धित गौशालाओं के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर ऑक्शन (पट्टे) के माध्यम से चारा उगाने के लिए उन्हे भूमि उपलब्ध करवाएं ताकि चारे से सम्बन्धित जो भी समस्या आती है उसका काफी हद तक समाधान हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सम्बन्धित गौशालाओं के प्रतिनिधियों से एसडीएम व सम्बन्धित अन्य बातचीत करके गौशालाओं के संचालन के दृष्टिगत शैड या अन्य जिस भी सुविधा की आवश्यकता हो, उसका प्रस्ताव तैयार करवाएं ताकि डी-प्लान या अन्य के माध्यम से इन कार्यों को करवाया जा सके। उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों से भी बेसहारा पशुओं के प्रबंधन दृष्टिगत जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी जानकारी लेते हुए उन्हें भी कहा कि वे किसानों से समन्वय बनाएं और गेहूं की कटाई के बाद जो तुड़ा होता है वह उनकी सहमति से गौशाला में भिजवाया जा सके, इसके लिए कार्य करें ताकि सभी गौशालाओं में तुड़े से सम्बन्धित जो समस्या कईं बार आती है वह भी दूर हो सके।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, बराड़ा व नारायणगढ़ के एसडीएम से भी उनके क्षेत्रों के तहत गौशालाओं में बेसहारा गौवंश के प्रबंधन के लिए जो व्यवस्थाएं है उसकी भी जानकारी ली। उपायुक्त ने यह भी कहा कि पिछले दिनों बेसहारा गौवंश के कारण जो स्थिति उत्पन्न हुई थी, सभी सम्बन्धित एसडीएम ने गौशालाओं के प्रतिनिधियों व किसानों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर उससे निपटने का कार्य किया है। आगे ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए आज बैठक करके तमाम बिंदुओं बारे चर्चा की गई है। जल्द ही गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके गौशालाओं के संचालन को और बेहतर तरीके से किया जा सके, इसके लिए चर्चा की जायेगी।
बैठक के दौरान ब्लॉक लैवल पर इस विषय के तहत कमेटी गठित की गई है, इसकी भी डीडीपीओ से जानकारी हासिल की गई। बैठक में डीडीपीओ दिनेश शर्मा, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 प्रेम सिंह, बीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ सुमन कादियान के साथ-साथ कृषि विभाग के, नगर निगम के अधिकारी व सम्बन्धित मौजूद रहे
Leave a comment