केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा पुलिस को “धाकड़” की उपाधि से नवाजा है, हमारी हरियाणा पुलिस सर्वश्रेष्ठ, हमारे के लिए गर्व की बात : गृह मंत्री अनिल विज
कांग्रेस बजट सत्र में तैयारी करके आए, हमारे पास उनकी सारी बातों के जवाब : मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए
अम्बाला, 15 फरवरी।
हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने बुधवार हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की बाजू पर राष्ट्रति कलर अवार्ड का बैच लगाकर हरियाणा पुलिस में इसकी शुरूआत करते हुए कहा कि “हमारी पुलिस काम करने में सर्वश्रेष्ठ है और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह हरियाणा पुलिस को “धाकड़” की उपाधि से नवाज कर गए हैं।”
श्री विज बुधवार को अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए लगाए गए जनता दरबार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अम्बाला छावनी थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की बाजू पर उन्होंने स्वयं राष्ट्रीय कलर बैच को लगाया और तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा हरियाणा देश का दसवां प्रदेश है जिसे राष्ट्रपति फ्लैग मिला है और पिछले 25 वर्ष का रिकार्ड देखने के बाद ही राष्ट्रपति फ्लैग मिलता है जोकि गर्व की बात है। अब एक सिपाही से लेकर डीजीपी ने यह कलर बैच लगा सकता है और इसी कड़ी में आज अम्बाला छावनी में इंस्पेक्टर नरेश कुमार की बाजू पर इसे लगाकर इसकी शुरूआत की गई है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस तारीफ के काबिल है क्योंकि उसे राष्ट्रपति कलर फ्लैग गत दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को मधुबन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय कलर अवार्ड से अलंकृत किया गया था।
कांग्रेस बजट सत्र में तैयारी करके आए, हमारे पर सारी बातों के जवाब : गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस आगामी बजट सत्र में तैयारी करके आए और वह बिना तैयारी किए जा जाते हैं, मेरा उनसे यहीं कहना है कि पूरी तरह तैयारी करके आए, हमारे पास उनकी सारी बातों के जवाब है। गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी बजट सत्र में घेरने संबंधी बयान दिया गया था जिसपर मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया।
विपक्ष हर बात पर आक्षेप लगाता है, ऐसी मानसिकता ठीक नहीं : मंत्री अनिल विज
एक न्यूज चैनल पर कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष हर बात पर आक्षेप लगाती है। अगर, इनकम टैक्स, ईडी या कोई और एजेंसी काम करती तो भी विपक्ष हर कार्रवाई पर आक्षेप लगाते हैं। यह मानसिकता ठीक नहीं है और प्रजातंत्र के लिए यह नुक्सानदेय है।
वहीं, कानपुर में बुलडोर चलाने पर मां-बेटी की मौत पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उसपर कार्रवाई करने के लिए सरकार ने कह दिया है, कहीं पर कोई घटना-दुर्घटना हो जाए तो उसको लेकर सारी नीति को गलत नहीं ठहराया जा सकता।
जनता दरबार में शिकायतों पर अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की, इसका जवाब अगले जनता दरबार में देंगे अधिकारी : गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लिए लगने वाले जनता दरबार में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे और दरबार में आने वाली समस्याओं पर अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी वह अगले जनता दरबार में आकर देंगे। उन्होंने बताया कि अब अम्बाला छावनी विधानसभा के लिए अलग से जनता दरबार का दिन तय किया गया है और शेष हरियाणा के लिए पूर्व की तरह हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार जनता दरबार लगेगा।
वहीं, जनता दरबार के दौरान समस्याओं पर सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। बुजुर्ग महिला ने रजिस्ट्री नहीं होने पर अपने भाई पर ही आरोप लगाए जिसपर मंत्री विज ने डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह जनता दरबार में दंपत्ति ने रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने, एचएसवीपी सेक्टरों में प्लाट का विभाग द्वारा कब्जा नहीं देने, प्रभु प्रेम पुरम में पक्की गली का निर्माण कराने, महिला ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा बेटी के पढ़ाई के सर्टिफिकेट नहीं देने, पंजोखरा साहिब से आए शिष्टमंडल ने कॉपरेटिव बैंक को मंडोर से वापस पंजोखरा साहिब में स्थापित करने, पंजोखरा साहिब व शाहपुर में लंबे बिजली कटों को कम करने सहित कई समस्याएं सामने आई जिनपर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीएसपी अनिल कुमार, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, बिजेन्द्र चौहान, ओम सहगल, सोम चोपडा, बलविन्द्र शाहपुर, सुरेन्द्र तिवारी, बीएस बिंद्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, रामबाबू यादव, बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, दीपक ओबरॉय, विकास जैन, परमिंद्र शर्मा, आशीष तायल, रवि सहगल के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।