किसानों को जल्द से जल्द राहत देने का काम करे सरकार- चित्रा सरवारा
सरकारी पोर्टल पर 20 लाख एकड़ का नुकसान रिपोर्ट हुआ लेकिन गिरदावरी अभी तक 2.5 लाख एकड़ की हुई।
पांच दिनों में बचे हुए 17.5 लाख एकड़ खेतों की गिरदावरी कैसे होगी?
परेशान किसानो के सब्र का इम्तिहान न ले सरकार:-चित्रा सरवारा
अम्बाला शहर:- बेमौसमी बारिश और औलावृष्टि व गलत सरकारी नीतियों से परेशान किसान की फ़सल खरीद समय पर व सुचारु रूप से करने के लिए आज आम आदमी पार्टी की नेत्री चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में साथियों के साथ पहुँचकर सीटीएम के माध्यम से सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में चित्रा ने प्रदेश की सरकार से अपील करते हुए कहा कि कुदरत व सरकारी नीतियों से किसान पहले ही हताश व परेशान है सरकार उसके सब्र का और इम्तिहान न ले। बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसान की फ़सल पहले ही बर्बाद हो चुकी है और अब गिरदावरी समय पर ना होने से खड़ी फसल भी काली पड़ती जा रही है।चित्रा ने कहा कि खड़ी फसल गिरने से गेहूं और सरसों का दाना कमजोर और काला भी पड़ने लगा है। इससे जो भी फसल होगी, उसका मंडी में भी उचित दाम नहीं मिलेगा। वहीं प्रदेश के आधे से ज्यादा किसान कर्ज के बोझ के नीचे दबे हैं।
चित्रा ने कहा कि फसलों की खरीद से किसान परिवारों की भविष्य की योजनाएं भी जुड़ी होती हैं। किसान के बच्चों के शादी विवाह की तैयारी भी फसलों की बिक्री पर आधारित होती है।उन्होंने कहा कि इस बार के फसल नुकसान ने किसान परिवारों की भविष्य की योजनाएं भी चौपट कर दी हैं। उन्होंने कहा कि एक किसान 25 हजार से लेकर 40 हजार प्रति एकड़ ठेके पर लेकर अपने परिवारों को पालते हैं। फसल नुकसान से किसान परिवारों को रोजी रोटी संकट भी पैदा हो गया है।
चित्रा ने कहा की हरियाणा प्रदेश के किसानों में सरकार की नीतियों से रोष है,क्योंकि प्रदेश की 20 लाख एकड़ फसल को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार के दावे के अनुसार 10 दिनों में सिर्फ और सिर्फ 2.50 लाख एकड़ की गिरदावरी हुई है। शेष 5 दिनों में 17.50 लाख एकड़ फसल की गिरदावरी संभव नहीं लग रही है।
उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने 10 दिन में मुआवजा राशि देने का एलान किया था जो की अनेको किसानों के खातों में पैसे आ भी चुके है। जबकि हरियाणा में न इ- पोर्टल चल रहा है, न गिरदावरी का काम शुरू हुआ है।
चित्रा ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द प्रदेश के सभी जिलों में फसलों को पहुंचे नुकसान की जल्द गिरदावरी पूरी करवाकर राज्य सरकार किसानों को 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा राशि सुनिश्चित करें।उन्होंने खट्टर सरकार से आग्रह है कि निश्चित समय अवधि में गिरदावरी पूरी करवाकर किसानों के खाते में जल्द से जल्द सरकार को मुआवजा राशि डालनी चाहिए, जिससे किसानों को इस संकट की घड़ी में सहायता मिल सके।
वही चित्रा ने कहा की भाजपा सरकार समय पर फ़सल खरीद के दावे तो बहुत करती है लेकिन फ़सल खरीद के लिए मंडियों में उचित बारदाना,फट्टे व लकड़ी के स्टैंड मंडियो मे उपलब्ध न होने के कारण फ़सल का समय पर उठान नही हो पाता। उन्होंने कहा कि सरकार ने फ़सल खराबे की विशेष गिरदावरी के आदेश तो दे दिए है लेकिन जब तक किसान को मुआवजा न मिले यह सब बेईमानी होगी। सरकार की अगर नियत साफ है और अगर मुआवजा देना ही है तो उसको जल्द से जल्द दे, ताकि किसान को राहत मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद धीमान,वीरेन्द्र कपूर,राजा दानीपुर,जिला परिषद सदस्य गुरजीत प्रेमी,गुरदेव सरपंच,अवतार बलाना, पुष्पिंदर मान,जरनैल सिंह, अविनाश,विजय गुम्बर,वीरेंदर गांधी,सुरेश त्रेहन,आशी कौशिक,परविंदर बन्टी,रोबिन खोड़ा,जितेंद्र भिष्ट,गगनदीप सिंह गग्गी,श्याम लाल,राजपाल,राजीव राणा,राजबीर राणा,जशन,सुरजीत लाली,गौरव मंडान,दीपक बक्शी,बलबीर सोनडा,गुरनाम,मनी,मनीष प्रधान,संदीप पांचाल,सचिन चेतीवाल,अशीष पासी इत्यादि उपस्थित रहे।