अम्बाला :-13 मार्च
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की विधानसभा क्षेत्र के गांव बरनाला में स्वास्थ्य विभाग अम्बाला द्वारा हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। मेले का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने किया। मेले में प्रवेश करते ही पंजीकरण काउंटर की व्यवस्था की गई इसके बाद हेल्प काउंटर पर बैठे स्टाफ ने मेले में आए लोगो को उनके पंजीकरण कार्ड के मुताबिक डॉक्टर तक पहुँचाया।
मेले में बाल रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, दांत रोग विशेषज्ञ, आहार विशेषज्ञ, आयुष्मान कार्ड काउंटर, दवाईयां, सर्जन ओपीडी, चमड़ी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, परिवार नियोजन साधन, आयुर्वेद फार्मेसी, होम्योपैथी फार्मेसी की व्यवस्था मरीजो के लिए रही। इसी के साथ मोबाइल टेस्ट वैन जिसमे सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट, टी बी की जांच, मोबाइल एक्स रे वैन जिसमे मरीजो के छाती की जांच की जा रही है।
इसके अलावा मेले में योगा काउंटर पर भी गाँव के लोगो का अच्छा रुझान देखने को मिला इंदु शेखर योगा सहायक ने लोगो को योग के प्रति निरोग रहने के लिए जागरूक करने का कार्य किया। मेले में योग अभयास से हम किस तरह अपने आप को स्वस्थ रख सकते है के बारे में विस्तार से बताया।
स्वास्थ्य मेला नोडल ऑफिसर अम्बाला कैंट डॉक्टर विशाल गुप्ता, डॉक्टर सुनील हरि, डॉक्टर आशीष की देख रेख में चला। डॉक्टर विशाल गुप्ता ने बताया कि 14 मार्च को स्वास्थ्य मेला गांव बोह, 15 मार्च को गांव पंजोखरा साहिब, 16 मार्च को स्वास्थ्य मेला नन्हेड़ा, 17 मार्च को कलरहेड़ी, 20 मार्च को गांव गरनाला और 21 मार्च को गांव बब्याल में आयोजित किया जाएगा।