वॉलीबॉल और कबड्डी के मुकाबलों के संग खेलो निसा का अंतिम चरण हुआ पूरा
अंबाला। खेलों निसा-2023 खेल प्रतियोगिता के अंतिम चरण में बालीबॉल और कब्बडी के मुकाबले हुए। दोनों ही खेल में अंडर-14 और अंडर-18 आयु वर्ग के व्वायस और गर्ल्स के मुकाबले छावनी के फारुखा खालसा सीनियर सेकेंड्री स्कूल में संपन्न हुए। इसमें दर्जनों स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने •ााग लिया। खेल प्रतियोगिता में स्कूलों और विद्यार्थियों का उत्साह बेहद प्रशसंनीय रहा। खिलाड़ियों ने पूरे जोश से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
खालसा सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रबंध समिति और खेलो निसा-2023 प्रबंध समिति के केपी सिंह ने इस मौके पर कहा कि खेलो निसा गेम्स कराने का हमारा उद्देश्य है कि बच्चे शिक्षा के संग ही खेलो में भी आगे बढ़े और देश और समाज का नाम रोशन करनें। आज समय आ गया है जब खेलों को भी भरपूर बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है।
खेलों निसा-2023 का वीरवार समापन हो गया। इस संबंध में खेलो निसा प्रबंध समिति का कहना है कि नवंबर में आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम का आयोजन कर समापन किया जाएगा।
Leave a comment