अम्बाला, 30 दिसम्बर
राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलेहड़ी में विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से खंड स्तर पर सुपर 100 वह बुनियाद रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खंड साहा के सभी विद्यालयों से मेधावी छात्रों अपने स्कूल मुखिया सहित रजिस्ट्रेशन कराने हेतु पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, विकल्प फाउंडेशन के आईआईटियन राकेश , मैडम पूजा शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी ने विद्यार्थियों को सुपर हंड्रेड व बुनियादी परीक्षा में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे उन्हें भी सुपर 100 व बुनियाद कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग की चल रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला, आईआईटियन राकेश वह विकल्प फाउंडेशन के अधिकारियों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
Leave a comment