पहले एनडीसी का मतलब”नो ड्यूज सार्टिफिकेट था भाजपा सरकार ने मतलब बदलकर”नंबर दो सार्टिफिकेट” कर दिया-: चित्रा सरवारा
आप नेता विनोद धीमान की अगुवाई में एनडीसी के विरोध में तीन दिवसीय भूख हड़ताल जारी।
अम्बाला शहर :- हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता विनोद धीमान व कार्येकर्ताओं द्वारा जगाधरी गेट अम्बाला शहर में एनडीसी के विरोध में 3 दिवसीय अनशन रखा है।भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए चित्रा सरवारा ने कहा की इस सरकार ने एनडीसी का मतलब ही बदल दिया”नो ड्यूज सार्टिफिकेट”को बदलकर इस सरकार ने बना दिया”नंबर दो सार्टिफिकेट”मतलब नंबर दो मे पैसे दो और तुरंत जारी होगा सार्टिफिकेट। इस अवसर पर जगाधरी गेट पर चल रहे अनशन पर लोगो व कार्येकर्ताओं को संबोधित करते हुए चित्रा ने कहा की
हरियाणा सरकार ने आपदा में अवसर ढूंढते हुए एनडीसी की आड़ में जनता को ठगने की नयी योजना साध ली है I
उन्होंने कहा की अम्बाला शहर की लगभग साठ हजार प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे पिछले पांच सालों से चल रहा है। पूरे हरियाणा का लगभग सात सौ करोड का टेन्डर देकर सरकार ने एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सर्वे करने का ठेका दिया गया।आरोप लगे की कंपनी के लोगों ने जनता के बीच जाकर सर्वे करने की बजाये घर बैठे ही प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे गलत तरीके से कर दिया। फिर उनको ठीक करवाने के लिए लोगों को धक्के खाने के लिए छोड़ दिया। गलतियां प्रशासन या कंपनी की तरफ से हुई लेकिन अर्थिक भुगतान और परेशानिया जनता के हिस्से में डाल दी गई।
प्रॉपर्टी आईडी क्योंकि एनडीसी के लिए अनिवार्य है,लोगों के पास कोई रास्ता नहीं बचा। भ्रष्टाचार और कुशासन के नीचे सालों से अम्बाला शहर की जनता और प्रॉपर्टी डीलर त्राहि-त्राहि कर रहे है और सरकार का निवारण का आइडिया है कि अब पांच हजार देकर सारे काम ‘तत्काल’ दो दिन में करवा सकती है जनता। अगर सरकार और अफसर तत्काल ये काम कर सकते हैं तो ये इनका दायित्व है, इसके लिए पैसे कैसे?
उन्होंने कहा कि आज लोगो के मन मे यही सवाल चल रहे हैं कि ये पैसे देकर जब चाहें,काम करवा ले कोई,तो फिर ये सरकार और सरकारी स्कीम कैसी??
पांच हजार जनता क्यों दे:-
चित्रा ने कहा कि आज भाजपा सरकार का एक फरमान कुछ दिन पहले जारी हुआ है कि जिसको तत्काल एनडीसी करानी है वो पांच हजार रुपये दे और दो दिन में एनडीसी ले। चित्रा ने कहा की सरकार ने लोगो तो ठगने के नए नए तरीके बना लिए है। उन्होंने कहा कि अगर पांच हजार रुपये लेकर काम दो दिन में नगर निगम के सरकारी कर्मचारी कर सकते हैं तो आम आदमी के काम को दो से तीन महीने क्यों लगाती है सरकार? डिजिटल इंडिया का क्या फायदा अगर सहूलियत की जगह वसूली का माध्यम बन रही है डिजिटल सुविधा?
उन्होंने कहा की दो दिन में प्रोपर्टी आईडी भी ठीक हो जाएगी और एनडीसी भी मिल जाएगी इसका मतलब स्पष्ट है कि सरकार चाहे तो एक आम आदमी के काम को दो दिन में कर सकती है सरकार ने ठान लिया है कि लोगो का काम एक नंबर में करने की बजाए दो नंबर में करेगे और लोगों से दो नम्बर की रिश्वत अब सरकार ही एक नंबर में लेना शुरू कर देगी? उन्होंने कहा कि जिस भी कम्पनी के पास प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने का ठेका है सरकार उसको लगभग साठ हजार लोगों की आईडी गलत करने के जुर्म में सजा क्यों नहीं दिलवाती या उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराती?क्या इस सारे खेल के पीछे कोई सरकार का ही आदमी काम कर रहा है क्या?
उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग करते हुए कहा की जनता पहले ही आपकी सरकार द्वारा लगाए गए बेबुनियाद टैक्सो की सताई घूम रही है।पांच हजार लेकर दो दिन में काम करने की बजाएं सरकार इसको रूटीन वर्क में क्यों नहीं कर सकती? क्या सरकार भी अब दो नंबर में पैसे लेकर काम करेगी? उन्होंने जनता के हित मे मांग करते हुए कहा की जनता को राहत देते हुए ये पांच हजार लेकर एनडीसी देने का अपना यह फरमान वापिस लेकर लोगो को रूटीन में एक दिन में ही एनडीसी जारी करके राहत देने का काम करे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।