अम्बाला :- 8 मई
“मां ग्रंथ है,सारे श्लोक उन्ही से है,
माँ सागर है किनारा उन्ही से है।
माँ जग है, संसार उन्ही से है,
मां रचना है, सृष्टि उन्ही से है।“
आज के पी ऐ के महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी जी की अध्यक्षता में मातृ दिवस मनाया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राधिका चीमा जो . दीर्घायुर्वेदाऔर रूप मंत्रा की ब्राड एम्बेसेडर हैं, उपस्थित रही
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया
छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी, भांगड़ा , शास्त्रीय नृत्य , लिट्ल चेम्प भांगड़ा,
सेव गर्ल चाइल्ड ,मेरी माँ आदि प्रस्तुतिया दी गई | इस अवसर पर कक्षा
पहली से बारहवीं के छात्र – छात्राओं ने स्लोगन, कार्ड मेकिंग, ज्वेलरी आदि
प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया । विद्यालय की
प्रधानाचार्या जी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है मां जोकि बच्चों
की पहली गुरु होती है । जन्म से लेकर बड़े होने तक सदा उनके साथ रहती है।
मां के कर्ज को कभी भी चुकाया नहीं जा सकता ।कहते हैं कि मां भगवान से भी
बड़ी है मां का अनादर करके कोई भी उन्नति नहीं कर सकता। मां ही पहली
शिक्षिका भी होती है जो बच्चों को बोलना, लिखना ,पढ़ना व सिखाती है ।
मुख्य अतिथि ने कहां कि मां हमारी जननी हमारा आधार है उसके बिना तो हम
जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते और उन्होने कहा कि मां अपने बच्चो की
हजारों गल्तियां भी माफ कर देती है |
विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल गुप्ता जी व मैनेजर डा० विकास कोहली जी
ने सभी को मातृ दिवस की शुभ कामनाएं दी ।