अंबाला, 11 अप्रैल।
पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जसबीर मलौर ने सरकार से मांग की है कि वे किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई बिना किसी देरी के जल्द से जल्द करे ताकि कुदरत के कहर की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके ।
उन्होने कहा कि विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को 25000 से 50000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा और 500 रुपये प्रति किवंटल का बोनस मिलना चाहिये। श्री मलौर ने आज अंबाला शहर अनाज मंडी का दौरा कर फसल बिक्री का जायजा लिया । बेमौसमी बरसात ने पहले ही किसान का नुक्सान कर दिया है , ऊपर से अब प्रति किवंटल 5 रूपए से लेकर 37 रूपए तक सरकार वैल्यू कट लगा रही है जिसको लेकर किसानों व आढतियों में भारी रोष है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित सरकार के किसी भी मंत्री को किसानों से मिलकर उनकी समस्या को सुनने की फुर्सत नही है जबकि किसान अपनी बचीखुची फसल मंडियों में बेचने के लिये धक्के खा रहा है। सरकार नमी व डैमेज के बहाने बनाकर अनाज खरीदने में बहानेबाजी कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हूड्डा ही किसानों के सच्चे हितेषी है और वे स्वयं मंडियों में जाकर किसानों की आवाज बुलंद कर रहे है ।प्रदेश का किसान बर्बादी के कगार पर है क्योंकि मेंहगी दवाइयां , बीज और डीजल खरीद कर फसल तैयार करता है और फसल पकने पर प्राकृतिक मार झेलनी पडती है। पिछले 3 वर्षो से किसान ऐसी स्थिति का सामना कर रहा है।। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार केवल बड़ी बड़ी घोषणाएं करने तक ही सीमित है जबकि धरातल पर कोई भी घोषणा लागू होती नज़र नही आ रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा की लूट और झूठ की राजनीति से समाज के सभी वर्ग तंग आ चुके है और जनविरोधी सरकार का तख्ता पलटने का मन बना चुकी है ।आने वाला समय कांग्रेस का है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में जिस जोश के साथ यमुनानगर में अम्बाला संसदीय क्षेत्र की जनता ने अपना समर्थन दिया है वह अपने आप मे एक कीर्तिमान है। भाजपा 9 वर्षों में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में इतनी बड़ी रैली नही कर पाई जैसी कांग्रेस ने केवल एक संसदीय क्षेत्र के लिये की है। हरियाणा की जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है कि जनविरोधी भाजपा और जजपा सरकार से केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही छुटकारा दिलवा सकते है। इस मौके पर लाभ सिंह ठरवा , जितेन्द्र सिंह, मलिक जगौली , टिंका कांवला, महेन्द्र जण्डली सहित अन्य मौजूद रहे ।