अम्बाला, 07 मार्च
कार्यकारी अभियंता अनिल चौहान ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग दवारा गांव भीलपुरा ब्लॉक अंबाला- 2 जिला अंबाला जल जीवन मिशन पर स्लोगन पेंटिंग निबंध भाषण में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं को सम्मानित किया व उनकी सराहना करते हुए एक मोमेंटो और एक प्रशंसनीय प्रशंसा पत्र वितरित किया गया इन महिलाओं ने जल जीवन मिशन में अपनी उत्कृष्ट कार्य करके बहुत सराहनीय काम किया। इसके साथ ही महिलाओं को घर पर ही पानी टेस्ट करने के लिए एफडीके के बारे में विस्तार से बताया गया और उन्हें उसके पानी के टेस्ट के बारे में भी बताया गया इस फेल टेस्टिंग किट द्वारा हम कहीं भी पानी का टेस्ट कर सकते हैं यह महिलाओं में वितरित भी की गई।
इसके साथ ही जिला सलाहकार अमित खोसला ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा है कि वह भविष्य में पानी की ज्यादा से ज्यादा बचत करें और जल जीवन मिशन के साथ जुडक़र कार्य करें। जल जीवन मिशन में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी महिलाओं की रखी गई है ग्राम स्तर पर 1 ग्राम जल व सीवरेज कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 80: महिलाओं के लिए आरक्षित है अत: आने वाले समय में जल जीवन मिशन को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए महिलाओं का आगे आना अति आवश्यक है। इसके साथ ही जल संरक्षण के ऊपर विचार विमर्श करते हुए खंड समन्वयक श्री रविंद्र कुमार ने जल संरक्षण के बारे में बड़े विस्तार से बताया वह जल जीवन मिशन की गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया इसके साथ ही जो महिलाएं प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही उन्हें श्री अमित खोसला वह रविंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
Leave a comment