वृद्धजनों की हंसी के ठहाकों से गूंज उठी जीवन धारा वृद्धाश्रम की दीवारें
अम्बाला 19 मई :- अम्बाला इलैक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन रजि के सदस्यों ने परिवार सहित अध्यक्ष राकेश मक्कड़ की अगुवाई में आज प्रातः अम्बाला शहर के मथुरा नगरी स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया। इस दौरान ऐडा ने प्रोग्राम अधिकारी मनोज सैनी को आश्रम के लिए विनीश केबल्स, राजलक्ष्मी इलैक्ट्रिकल व श्रीआनंद ट्रेडर्स द्वारा प्रायोजित 3 फैंसी पंखे भेंट किए व संस्था द्वारा सभी वृद्ध जनों को जूस, फल व बिस्किट इत्यादि भेंट किए। इस अवसर पर वहां रह रही एक वरिष्ठ माता ने पुराना हिन्दी फिल्म का गाना तो एक ने माता की भेंट सुनाई वहीं एक वरिष्ठ जन ने कृष्ण गोपाला व दो अन्य ने चुटकुले सुनाए। कुछ बुजुर्गो ने अपनी आपबीती सुनाई तो कुछ ने इसे ईश्वर की रज़ा बताया । अध्यक्ष राकेश मक्कड़ ने सभी उपस्थित को हल्की फुल्की एक्सरसाइज वाला हास्य योग करवाया जिनमें लस्सी लाफ्टर, मोबाइल लाफ्टर, नमस्ते लाफ्टर व तालियों के साथ हो हो हा हा हा इत्यादि शामिल रहे । सभी ने इन पलों को खूब सराहा कुछ भाव विभोर भी हो उठे । सभी ऐडा सदस्यों ने सभी वृद्ध जनों को चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया व गले लगाकर जादू की झप्पी दी व पुनः यहां पर आने व मिलने का वादा किया। जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से अधिकारी मनोज सैनी ने ऐडा का इस सेवा प्रकल्प के लिए धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऐडा से संरक्षक सुभाष बत्तरा, सचिव राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रभदीप सिंह बजाज, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, अंकित जैन, अश्वनी सखूजा, सुदर्शन तनेजा, राज हन्स पुरी, गगनजोत सिंह, जसबीर कंबोज, प्रदीप गुप्ता इत्यादि परिवार सहित उपस्थित रहे।