अम्बाला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर 4 फरवरी को जेल लैंड निवासी कारोबारी अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की एवं सुंदर ढींगरा ने सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर नकाबपोश भेजकर हत्या की मंशा से हमला करवाया था, जिस पर अम्बाला पुलिस ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर एफआईआर 69/23 अंडर सेंक्शन 427, 452, 506, 34, 120बी आईपीसी के तहत दर्ज की थी। और एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी जोगिंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी जिसमें सीआईए इंस्पेक्टर व एसएचओ सिटी भी मेम्बर थे। पुलिस ने शांडिल्य पर हमला करने वाले नकाबपोश हमलावर भेजने वाले प्रवीण चौहान, सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को गिरफ्तार किया और लम्बे समय तक सभी आरोपी जेल में रहे। लेकिन सतपाल उर्फ सत्ता जिस पर 16 अपराधिक मामले दर्ज है, उसको सुपारी देने वाले कारोबारी अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही, क्योंकि दोनों को राजनीतिक संरक्षण है। वीरेश शांडिल्य ने अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में 26 मई को याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने अम्बाला के एसपी को आदेश दिए थे कि 24 दिन के अंदर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी को लेकर फैसला करे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से मुलाकात की और उन्होंने एसपी अम्बाला को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश सौंपा जिसमें हाईकोर्ट ने 26 मई को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी पर फैसला लेने के आदेश दिए।
वीरेश शांडिल्य ने हाईकोर्ट के सीनियर वकील अतुल लखनपाल के माध्यम से याचिका दायर की और उसमें लिखा था कि सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा ने उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाया और 26 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की सतपाल उर्फ सत्ता के मोबाइल पर बातचीत है और अरविंद अग्रवाल लक्की ने सतपाल सत्ता को एसएमएस किए और सतपाल सत्ता ने भी अरविंद अग्रवाल लक्की को एसएमएस किए हुए हैं। शांडिल्य को एसपी अम्बाला ने आश्वासन दिया कि उन्हें 100 प्रतिशत इंसाफ मिलेगा। और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने वीरेश शांडिल्य को दिया आश्वासन : सौ प्रतिशत इंसाफ मिलेगा
अम्बाला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर 4 फरवरी को जेल लैंड निवासी कारोबारी अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की एवं सुंदर ढींगरा ने सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर नकाबपोश भेजकर हत्या की मंशा से हमला करवाया था, जिस पर अम्बाला पुलिस ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर एफआईआर 69/23 अंडर सेंक्शन 427, 452, 506, 34, 120बी आईपीसी के तहत दर्ज की थी। और एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी जोगिंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी जिसमें सीआईए इंस्पेक्टर व एसएचओ सिटी भी मेम्बर थे। पुलिस ने शांडिल्य पर हमला करने वाले नकाबपोश हमलावर भेजने वाले प्रवीण चौहान, सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को गिरफ्तार किया और लम्बे समय तक सभी आरोपी जेल में रहे। लेकिन सतपाल उर्फ सत्ता जिस पर 16 अपराधिक मामले दर्ज है, उसको सुपारी देने वाले कारोबारी अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही, क्योंकि दोनों को राजनीतिक संरक्षण है। वीरेश शांडिल्य ने अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में 26 मई को याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने अम्बाला के एसपी को आदेश दिए थे कि 24 दिन के अंदर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी को लेकर फैसला करे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से मुलाकात की और उन्होंने एसपी अम्बाला को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश सौंपा जिसमें हाईकोर्ट ने 26 मई को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी पर फैसला लेने के आदेश दिए।
वीरेश शांडिल्य ने हाईकोर्ट के सीनियर वकील अतुल लखनपाल के माध्यम से याचिका दायर की और उसमें लिखा था कि सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा ने उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाया और 26 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की सतपाल उर्फ सत्ता के मोबाइल पर बातचीत है और अरविंद अग्रवाल लक्की ने सतपाल सत्ता को एसएमएस किए और सतपाल सत्ता ने भी अरविंद अग्रवाल लक्की को एसएमएस किए हुए हैं। शांडिल्य को एसपी अम्बाला ने आश्वासन दिया कि उन्हें 100 प्रतिशत इंसाफ मिलेगा। और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।