इनेलो जिला कार्यालय अम्बाला पर जिला कार्यकारिणी कि बैठक इनेलो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी कि अध्यक्षता में संपन्न हुई. भारती ने बताया आज प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है बेरोजगारी व महंगाई से जनता जूझ रही है हर रोज लूट,चौरी, डकैती व हत्याओं जैसे मामले सामने आते रहते हैं जनता इस ठगबंधन कि सरकार से परेशान हो चुकी है 24 फरवरी से इनेलो द्वारा परिवर्तन पद यात्रा शुरू हो रही है जो प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश है इस यात्रा के साथ हरियाणा में परिवर्तन कि लहर चल पड़ेगी व जनता इस गूंगी बहरी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी. आज प्रदेश में मुख्य विपक्ष के रूप में केवल इनेलो ही आमजन के मुद्दों को उठा रही है आने वाले चुनावों के बाद हरियाणा में इनेलो सरकार बनेगी इस मौके पर जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी ने कहा परिवर्तन पद यात्रा हरियाणा कि ऐतिहासिक यात्रा होगी जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता में भी जोश है इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमाल सिंह रौलों, लाली भानोखेड़ी, कृष्ण राणा, तेजपाल शर्मा, हल्का अध्यक्ष अवतार शेरगिल,जसविंद्र सकराहों,भूप सिंह गुर्जर, युवा जिलाध्यक्ष लक्की नगौली, महिला जिलाध्यक्ष शशी केसरी, जान अध्यक्ष निर्मल लौटां, गुरपाल सौंड़ा, सरपंच बलविंदर गनौली, सरपंच मुकेश अंबली, शमशेर फजैलपुर,जतिंद्र धूरकड़ा, हनी शर्मा बलाना, पूर्व सरपंच गोल्डी बतौरा, रघुवीर रोशनपुर, तेजा सिंह धूरकड़ा,जीत धूरकड़ा, बलजीत भानोखेड़ी, राजा राम, तुषार कोशीक,मोसिम खान,हरदीप बतौरा, राजेश धीमान, रिंकू जटवाड़ , गुरजंट सपेड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.