अम्बाला :-11 मई
आज पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर में इंटर हाउस वैदिक मंत्र चैटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा नौवीं व दसवीं तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से मंत्रों का उच्चारण , उनका अर्थ तथा उनका हमारे शरीर व मन पर पड़ने वाले प्रभावों को प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने कहा की वैदिक मंत्र भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है। जो कि न सिर्फ हमारे शरीर और मन को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानवीय चेतना को झकझोर कर उसे उसके जीवन के उद्देश्य का स्मरण कराते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा यदि आप सात्विक रूप से निश्चित समय और निश्चित स्थान पर बैठकर प्रतिदिन मंत्र का जप करते हैं, तो आपके मन में आत्मविश्वास बढ़ता है और आप में आशावादी दृष्टिकोण भी विकसित होता है जो कि जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है l